Aaj Samaj (आज समाज), Pradhan Mantri Awas Yojana, करनाल,14 दिसंबर, इशिका ठाकुर
गांव बल्ला व कुरलन में आयोजित हुआ जनसंवाद कार्यक्रम, भाजपा जिलाध्यक्ष योगेंद्र राणा ने की शिरकत,कहा लोगों के लिए संजीवनी का काम कर रही है प्रधानमंत्री आवास योजना

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आदेशानुसार व मुख्यमंत्री मनोहर लाल के दिशा निर्देशों में पूरे प्रदेश भर में जनसंवाद कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे है। वही वीरवार को करनाल के गांव बल्ला व कुरलन में जनसंवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भारतीय जनता पार्टी के करनाल जिलाध्यक्ष योगेंद्र राणा ने शिरकत की।

वही विशिष्ट अतिथि पूर्व विधायक सरदार बक्शीश सिंह,भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता वरिष्ठ नेता वीरेन्द्र सिंह चौहान भी मौजूद रहे।

जिला अध्यक्ष योगेन्द्र राणा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के हर वर्ग से जुड़े लोगों के जीवन को सुगम बनाने को लेकर विकसित भारत संकल्प यात्रा की शुरुआत की है।उन्होंने बताया कि हरियाणा में 9 लाख 56 हजार के करीब एलपीजी गैस कनेक्शन उपलब्ध कराए गए हैं। पूरे प्रदेश में 95 लाख से ज्यादा आयुष्मान कार्ड बनाए गए हैं। 19 लाख से ज्यादा किसानों के खाते में 5,000 करोड़ रुपये की राशि प्रधानमंत्री सम्मान निधि के तहत जमा करवाई गई है। इसी कड़ी में 60 हजार से अधिक आवासों का निर्माण करवाया गया है। उन्होंने बताया कि दीनदयाल अंत्योदय योजना नेशनल रूरल के तहत 5 लाख से अधिक महिलाओं को एसएचजी से जोड़ा गया है। विकसित भारत का यह सपना हम सब का सपना है जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के माध्यम से साकार होने जा रहा है।

इस अवसर पर बतौर विशिष्ट अतिथि पंहुचे पूर्व विधायक सरदार बक्शीश सिंह ने कहा कि 2047 तक हम पूरी तरह से विकसित होंगे इसको लेकर पूरे देश में विकसित भारत संकल्प यात्रा का यह आयोजन किया जा रहा है। यात्रा का हर गांव में पहुंचने पर लोग गरम जोशी के साथ स्वागत कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि हर घर को नल से जल उपलब्ध कराने के लिए सरकार पूरे प्रयास कर रही है। इस अवसर पर उन्होंने प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों से बातचीत भी की व कुछ पात्र लाभार्थियों को उज्ज्वला योजना के तहत गैस कनेक्शन किट भी उपलब्ध कराई।

इस दौरान भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता वरिष्ठ नेता वीरेन्द्र सिंह चौहान ने अपने संबोधन में कहा कि सभी विभागों में रोजगार के अवसर प्रदान किये जा रहे हैं, जो नियुक्तियां हो रही है, उनमें पूरी पारदर्शिता बरती जा रही है। अब युवा प्रशिक्षण लेकर अपने बलबूते नौकरी हासिल कर रहे हैं। आज किसी पर्ची और खर्ची के बिना युवा नौकरी पा रहे हैं, यह विकसित भारत की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने कहा कि विकसित भारत के लिए पहले हमें खुद को विकसित करना होगा, सरकार की जो महत्वकांक्षी योजनाएं हैं उनका लाभ लेकर ही हम विकसित हो सकते हैं। उन्होंने केंद्र व राज्य सरकार द्वारा संचालित की जा रही जनकल्याणकारी योजनाओ के बारे में लोगों को जानकारी दी।

इस दौरान सैकड़ों ग्रामीणों ने स्वास्थ्य विभाग की मोबाइल यूनिट पर अपने स्वास्थ्य सबंधी विभिन्न प्रकार की जाँच भी करवाई। इस मौके पर कृषि विभाग द्वारा ड्रोन का सफल प्रदर्शन किया गया व मोटे अनाज को लेकर उपस्थित किसानों को जागरूक भी किया गया। इसी के साथ-साथ कार्यक्रम में स्कूली विद्यार्थियों ने उम्दा प्रस्तुतियां भी दी।

इस मौके पर एसडीएम वीरेन्द्र सिंह ढूल, बीडीपीओ प्रशांत कुमार, सरपंच बल्ला करमचंद, कुरलन गांव के सरपंच प्रदीप कुमार, मंडल अध्यक्ष अमित राणा, दर्शन नंबरदार, चौधरी किदार सिंह, संदीप भारद्वाज संजयपाल आदि मौजूद रहे।