अखबार के साथ दे बैठा दिल बदले में ले ली प्राची की जान, आसिफ गिरफ्तार Prachi Murdered In One Side Love

0
420
Triple Murder Case In Raigarh of Chhattisgarh

आज समाज डिजिटल, ऊना:
Prachi Murdered In One Side Love: इसे एकतरफा प्यार का साइड इफेक्ट ही कहा जाएगा, जिसने 15 साल की मासूम प्राची की जान ले ली। मासूम को यह तक मालूम न था कि जो युवक उसके घर में सुबह अखबार डाल रहा है। वहीं एक दिन दोपहर के समय उसकी जान ले लेगा। पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर आसिफ को गिरफ्तार कर लिया है।

एक तरफा प्यार के चलते हुई वारदात Prachi Murdered In One Side Love

पुलिस ने अम्ब के ही वार्ड-3 के निवासी आसिफ मोहम्मद उर्फ हनी पुत्र ताज मोहम्मद को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने देर रात आरोपी को दबोचा है। शुक्रवार को आरोपी को कोर्ट में पेश किया जाएगा। ऊना के एसपी अर्जित सेन ने आरोपी की गिरफ्तारी की पुष्टि की है। पुलिस ने वारदात में इस्तेमाल खंजर को भी बरामद कर लिया है। यह वारदात एक तरफा प्यार के चलते ही हुई है। आरोपी आसिफ प्राची से एकतरफा प्यार करता था। इसी की वजह से उसने हत्या को अंजाम दिया। शुरुआती जानकारी में पता लगा है कि आरोपी अखबार बांटने काम करता था और किशोरी के घर अखबार देने आता था। घटना के दिन आरोपी ने दोपहर के समय घर में घुसकर वारदात को अंजाम दिया था।

यह है पूरा मामला Prachi Murdered In One Side Love

यह घटना पांच अप्रैल की है। ऊना के उपमंडल मुख्यालय अंब स्थित प्रताप नगर में 15 वर्षीय युवती की घर में घुसकर हत्या कर दी। मृतका की पहचान प्राची राणा निवासी प्रताप नगर अंब के रूप में हुई थी। प्राची को गला रेतकर मौत के घाट उतारा गया था और प्राची 10वीं की छात्रा थी। मृतका की मां ने प्राची के शव को मंगलवार शाम ड्यूटी से लौटकर घर की ही लॉबी में खून से लथपथ पाया था। एसपी ऊना अर्जित सेन ठाकुर ने बताया कि शुक्रवार को 12 बजे वह पूरे मामले की जानकारी देंगे।

Read Also : आस एहसास ने जरूरतमंद औरतों को जागरूक कर मनाया वर्ल्ड हेल्थ डे: World Health Day

Read Also : मुख्यमंत्री के संभावित दौरा कार्यक्रम को लेकर डीसी ने लिया व्यवस्थाओं का जायजा DC Took Stock Of The Arrangements

Read Also : पौधारोपण से ही हरा-भरा होगा हमारा वातावरण:एडवोकेट चेतना अरोड़ा: Plantation Drive

Read Also : डीटीएफ बंगा के शंकर दास प्रधान चुने गए, बंगामें डीटीएफ अध्यापक संगठन के नए चुने पदाधिकारि: Shankar Das Of DTF Banga

Connect With Us : Twitter Facebook

  • TAGS
  • No tags found for this post.