नेशनल हैंडबॉल गेम के लिए हरियाणा महिला टीम का किया एलान
Chandigarh News (आज समाज) चंडीगढ़: सीमा सुरक्षा बल में ड्यूटीरत प्राची को हरियाणा महिला हैंडबॉल टीम की का कप्तान बनाया गया है। सुषमा को उपकप्तान बनाया गया है। सुषमा रेलवे में आॅफिस सुपरिटेंडेंट के पद पर कार्यरत हैं। अंतरराष्ट्रीय हैंडबॉल कोच जुगमिंद्र सिंह ने बताया कि 27 जनवरी से 15 फरवरी तक उत्तराखंड में नेशनल हैंडबाल खेलों का आयोजन किया जा रहा है।
इसमें महिला टीम की हैंडबाल की कप्तान की जिम्मेदारी प्राची को दी गई है। इसके अलावा सुषमा, सिमरन, मीनू, आरजू, मंजीत, रीतू, सोनिका, खुशी, प्रवेश टीम का हिस्सा हैं। कोच जुगमिंद्र सिंह ने कहा कि खुशी कैथल से हैं, जबकि प्रवेश जींद से हैं। रीतू और सोनिका खेल विभाग में कार्यरत हैं। टीम के साथ हैंडबॉल कोच जुगमिंद्र सिंह के अलावा कैथल से हैंडबॉल प्रशिक्षक गुरमेल कौर, रेवाड़ी से प्रशिक्षक बिजेंद्र कुमार भी साथ रहेंगे।
कुरुक्षेत्र में मां भद्रकाली मंदिर में दर्शन करने के बाद टीम उत्तराखंड के लिए रवाना
नरवाना के डूमरखां स्थित इरा इंटरनेशनल स्कूल में घोषणा के बाद टीम कुरुक्षेत्र में मां भद्रकाली मंदिर में दर्शन करने के बाद उत्तराखंड रवाना हो गई। हरियाणा ओलिंपिक संघ के मनीष ग्रोवर, हैंडबॉल वेलफेयर एसोसिएशन अध्यक्ष विक्रमजीत, उपप्रधान आईएएस मोहम्मद शाइन ने खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया।
यह भी पढ़ें : हरियाणा में पंचायतों की काम करने की पावर बढ़ी