ब्रह्माकुमारीज का प्रभु समर्पण कार्यक्रम 20 को Prabhu Samarpan Program

0
441
Prabhu Samarpan Program
Prabhu Samarpan Program

Prabhu Samarpan Program

आज समाज डिजिटल, अंबाला:
Prabhu Samarpan Program : अंबाला छावनी के सुभाष पार्क के सामने बीपीएस प्लेनेटेरियम में ब्रह्माकुमारीज की ओर से विशाल प्रभु समर्पण कार्यक्रम का आयोजन हो रहा है।

ब्रह्माकुमारी अलका परमात्मा शिव अपना संपूर्ण जीवन समर्पित करेंगी

इस कार्यक्रम में पंचकूला की राज्योगिनी ब्रह्माकुमारी अलका अपना संपूर्ण जीवन परमात्मा शिव की गोद में समर्पित करेंगी। जीवन समाज कल्याण में समर्पित करने की शपथ लेगी। इस कार्यक्रम में पंजाब हरियाणा जोन के ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की शाखाओं की प्रमुख प्रभारी राज्योगिनी ब्रह्माकुमारी प्रेम दीदी और पानीपत से वैज्ञानिक और इंजीनियरिंग विंग के कोऑर्डिनेटर ब्रह्मा कुमार भारतभूषण भाग लेंगे।

इसके अलावा अंबाला जोन की प्रमुख संचालिका राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी कृष्णा बहन और उपसंचालिका ब्रह्माकुमारी आशा अपने उद्गार प्रकट करेंगे। इस कार्यक्रम में सभी आमंत्रित हैं। इस परमात्म शादी में किस प्रकार से ब्रह्मा कुमारी अलका दीदी का हाथ उनके माता-पिता परमात्मा शिव के हाथ में देंगे।

Prabhu Samarpan Program

READ ALSO : Newlyweds Died Of Suffocation नवदंपति की बाथरूम में दम घुटने से मौत

Connect With Us : Twitter Facebook