जगदीश ,नवांशहर :
बंगाके स्वामी रूप चंद जैन मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल में मेहंदी प्रतियोगिता करवाई गई जिसमें12 वीं कक्षा की छात्रा छठी कक्षा से लेकर बारहवीं कक्षा तक की छात्राओं ने हिस्सा लिया ।प्रिंसिपल मंजू बाला ने जानकारी देते हुए बताया कि स्कूल की उप प्रिंसिपल मैडम काजल की देखरेख में करवाएगी इस प्रतियोगिता में 120 लड़कियों ने हिस्सा लिया ।
प्रभजोत कौर ने हासिल किया पहला स्थान
12 वीं कक्षा की छात्रा प्रभजोत कौर ने मेहंदी प्रतियोगिता कंटेस्ट जीतकर पहला स्थान हासिल किया । दूसरे स्थान पर 10 वीं क्लास की छात्रा ईषा नहीं तथा तीसरा स्थान सिमरन ने हासिल किया । इस मौके पर मैडम तरणजीत कौर तथा रिया मैडम ने बच्चों के साथ मेहंदी प्रतियोगिता के विषय पर विचार चर्चा की तथा बच्चों को मेहंदी लगाने की कलाकृतियां व मेहंदी के फ़ायदे भी बताए।
ये भी पढ़ें : ढाबे पर 2 लोगों की हत्या करने के मामले में 2 आरोपी गिरफ्तार
ये भी पढ़ें : डीसी की आमजन से अपील साइबर ठगों से रहे सावधान