बिलासपुर : श्री कृष्ण जन्माष्टमी के उपलक्ष्य में निकाली प्रभात फेरी

0
480

चैहल, बिलासपुर :
स्बा बिलासपुर में श्री कृष्ण कृपा सेवा समिति एवं कस्बा के धर्म प्रमी सज्जनों के द्वारा श्री कृष्ण जन्माष्टमी के उपलक्ष में गीता मनीषी महामंडलेश्वर स्वामी ज्ञानानंद जी महाराज की सदप्रेरणा से प्रभात निकाली गई। दूसरे दिन प्रभात फेरी श्री खेड़ा मंदिर बिलासपुर से शुरू होकर चौधरीयान गली, सैनी मोहल्ला, गडरियान मौहल्ला, कारपेट वाली गली, गैस एजेंसी वाली गली, खेड़ा मौहल्ला से होती हुई श्री खेड़ा मंदिर में आरती के साथ संपन्न हुई और इस अवसर पर विशेष रूप से श्री कृष्ण कृपा सेवा समिति के सदस्य प्रवीण अग्रवाल, विपिन गुप्ता, राजकुमार मेहंदीरत्ता, नवीन अग्रवाल, हरीश मेहंदीरत्ता, राजकुमार वर्मा , डिम्पल बंसल, राजकुमार छाबड़ा, रमेश मेहंदीरत्ता , गुलशन गांधी,पवन कंबोज, मास्टर सत्यवान शर्मा, प्रदीप वर्मा ,अवतार चंद बुद्धिराजा,राजेश सिंगला,नवीन बंसल व महिला शक्ति में संगीता मेहंदीरत्ता ,सरिता मेंहदीरत्ता, सुरिन्द्र वर्मा, सुषमा गांधी ,गणेश गांधी, निर्मला मंगला, अनीता बुधिराजा, शकुंतला जी, साक्षी चुघ आदि मौजूद रही। प्रभात फेरी जहां जहां से भ्ी गुजरी महौल श्री कृष्णमयी होता चला गया। प्रभात फेरी में भक्तजन श्री कृष्ण के भजन गाते हुए नाचते झुमते चल रहें थे।