Prabhat Pheri Reached Sector-8 श्रद्धालुओं ने किया स्वागत

प्रवीण वालिया, करनाल :

Prabhat Pheri Reached Sector-8 : शिव प्रभातफेरी की ओर से निकाली जा रही प्रभातफेरी सेक्टर-8 में पहुंची। प्रभातफेरी ने सेक्टर-8 में चंदर प्रकाश व आशीष मदान के निवास से आरंभ हुआ और प्रमोद वधवा के निवास पर विश्राम लिया। यहां पहुंचने पर श्रद्धालुओं ने पुष्प वर्षा कर प्रभातफेरी का श्रद्धापूर्वक स्वागत किया। भक्ति भरे भजनों में झूमते हुए श्रद्धालु मंत्रमुग्ध हो गए।

इस अवसर पर प्रधान सतपाल मनोचा ने कहा कि हमारे देश में धर्म,(Prabhat Pheri Reached Sector-8)  आस्था और भक्ति का बहुत महत्व है। हमें दिन में कुछ समय निकालकर धर्म और भक्ति पर जरूर लगाना चाहिए। इससे हमारे जीवन में खुशियां आती हैं। प्रधान सतपाल मनोचा ने बताया कि मंगलवार को भी प्रभातफेरी सेक्टर-8 में ही रहेगी।

ये रहे मौजूद

इस अवसर पर(Prabhat Pheri Reached Sector-8)  ज्योति शर्मा, सुशील मदान, राजेश चुघ, राकेश चावला, सन्नी चावला, सुनयना मदान, वीना सेठ सहित काफी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे।

Also Read : Union Budget 2022 केंद्रीय बजट से जुड़े रोचक तथ्य