Prabhat Pheri in Banga For Mahashivratri Festival महाशिवरात्रि उत्सव को लेकर बंगा में प्रभात फेरी

0
756
Prabhat Pheri in Banga For Mahashivratri Festival

Prabhat Pheri in Banga For Mahashivratri Festival महाशिवरात्रि उत्सव को लेकर बंगा में प्रभात फेरी

  • श्री राधा कुष्ण मंदिर मोहल्ला दोधियां में संगत को कराया जलपान

नवांशहर ,जगदीश

Prabhat Pheri in Banga For Mahashivratri Festival : बंगा शहर में महाशिवरात्रि उत्सव मनाने के लिए बाग मिश्रां के प्रचीन शिव मंदिर से रोजाना प्रभात फेरी निकाली गई।पंडित बिक्रम शास्त्री ने धवज पुजन करवाया। मंदिर कमेटी के प्रधान डा. बलबीर राज शर्मा की देखरेख में शिव भक्तों ने भजन की बेला से शहर को शिवमय किया। (Prabhat Pheri in Banga For Mahashivratri Festival) शनिवार की प्रभात फेरी में भगत दीपक नांरग ,दलजीत अरोडा,शीतलशर्मा, दया सचदेवा मनदीप तथा पुष्पा देवी ने शिव भजनों की शहबर लगाई।

शीतल शर्मा व पुष्पा देवी ने प्रभात फेरी में भजन’ कर बैल दी स्वारी गौरा नूं ब्याऊण चलेया, देखो नी देखो नी लाडा पी के भांग अपने ब्याह विच्च नचदा पेया, मेरा साईहै तिरकाल दरशी ऐवे भरम भुलेखा न पाओ सहेलियों, दीपक नारंग ने भजन जिस के सर पर चांद वसेरा करता है। भोले बाबा भक्तों की झोलियां भरता है सुनाया, अनिल मिंटा ने भजन मैंनू भोले दे रंग विच्च रंग लेण दे। दलजीत अरोडा व डा बलवीर राज शर्मा ने भजन मैंनू रंग भोले दे इशक दा चडेया, गाकर शहर में भक्तों को शिवरूप में रंगने के लिए रोजाना प्रभातफेरी में शामिल होने का निमंत्रण दिया।

लोगों ने प्रभात फेरी में शिव दर्शन की किये

शहर के लोगों ने प्रभात फेरी में शिव दर्शन की किये परसाद लिया। प्रभात फेरी बंगा के सचाली बजार , मोहल्ला गरुना, मोहल्ला बाबा गोला , मोहल्ला रहलणा, मोहल्ला कपूरा, मोहल्ला बेदीया ,जैन कलोनी , माडल टाउन ,आर्य समाज ,हरगोबिंद नगर ,गांधी नगर , (Prabhat Pheri in Banga For Mahashivratri Festival) पटेल चौंक, गली भौर दी चक्की से कीरतन करती हुई श्री राधा कुष्ण मंदिर मोहल्ला दोधिया में पहुंची। मंदिर कमेटी की ओर से श्रद्धालुओं को जलपान करवाया गया। बाद में प्रभातफेरी शिव मंदिर बाग मिश्रां में समापत हुई। मंदिर कमेटी के प्रधान डा बलबीर राज शर्मा ,महासचिव बलराज गोगना ने संगत का शुक्रीया अदा किया । इसके अलावा 28 फरवरी दिन सोमवार को महाशिवरात्रि उत्सव शोभायात्रा मे शामिल होने के लिए भगतजनों को निमंत्रण दिया। सोमवार तक रोजाना प्रभात फेरी मे बडचढ कर हिस्सा लेने का अहवान किया।

भक्तों में गुलगुले का प्रसाद बांटा गया

बंगा के प्रचीन शिव मंदिर बाग मिश्रां मे शनिवार को बाद दोपहर शिव महिमा का कीर्तन हुआ । भगवान शिव -मां गोरां को माईया व हलदी रस्म की गई।(Prabhat Pheri in Banga For Mahashivratri Festival)  भक्तों में गुलगुले का प्रसाद बांटा गया।इस मौके पर प्रिंस अरोडा दलजीत अरोड़ा ,बलराज गोगना, जीवन गोगना ,अनल मिंटा, सतीश कुमार गुलाटी, हर्ष कुमार, पंडित दर्शनदास, बिक्रम सिंह, दीपक कपूर, राम चोपड़ा, दर्शना, शीतल शर्मा, दया रानी, पुष्पा, ,शीतल शर्मा ,अराधना,कमल, हरीश चोपडा, मनोहर गिरधर, परदीप कुमार, सुभाष गिरधर, पूनम,कुष्णा मिठाईवाला मौजूद थे।

Also Read : देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 11 हजार 499 नए केस सामने आए