Aaj Samaj (आज समाज),Prabhat Ferry Club, नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़: नारनौल में राधे राधे प्रभात फेरी क्लब हुड्डा द्वारा रविवार को सेक्टर के मुख्य मार्गों पर प्रभात फेरी निकाली गई। मुख्य यजमान पत्रकार बीएल वर्मा के हुड्डा स्थित निवास स्थान पर लड्डू गोपाल ठाकुर जी की पूजा व पुष्प अर्पित कर श्रद्धालुओं ने चंदन तिलक लगा कर आरती की और प्रभात फेरी का शुभारंभ किया गया। इस दौरान राधे राधे ग्रुप का जगह-जगह स्वागत किया गया। प्रभात फेरी में भगवान के गुणगान के साथ संकीर्तन करते हुए श्रद्धालु झूमते गाते चल रहे थे।
जगह-जगह लोगों ने किया लड्डू गोपाल पर फूल बरसाकर किया स्वागत
कई जगह पुष्प वर्षा कर श्रद्धालुओं का स्वागत किया गया। प्रभात फेरी में सैकड़ो की तादाद में श्रद्धालु सेक्टर के मुख्य मार्गो, हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी, चमत्कारी बालाजी मंदिर होते हुए राधे-राधे का नाम जपते हुए चल रहे थे। राधे-राधे ग्रुप के हेमंत गुप्ता ने बताया कि प्रभात फेरी प्रात: 6:00 बजे शुरू की जाती है। उन्होंने कहा कि राधे राधे का नाम जपने से जहां मन और आत्मा दोनों पवित्र होती है वही राधे कृष्णा राधे रानी का नाम लेने से मनुष्य की सभी बाधाएं दूर हो जाती है और उनके जीवन में सदैव खुशहाली बनी रहती है।
इस अवसर पर राधे राधे ग्रुप की सदस्य पूनम जैन ने बताया कि राधे-राधे बोलने से व्यक्ति मानसिक शारीरिक और आत्मिक पीड़ा से छुटकारा पा लेता है और उसे समस्त भौतिक सुखों की प्राप्ति होती है। राधे-राधे बोलने से न सिर्फ राधा रानी का आशीर्वाद मिलता है बल्कि श्री कृष्ण की कृपा और उनका साथ भी मनुष्य के साथ बना रहता है। उन्होंने बताया कि धर्म शास्त्रों के अनुसार राधे-राधे बोलने वाले व्यक्ति की भगवान शिव,गरुड़ देव, इंद्रदेव और नाग देवता आजीवन रक्षा करते हैं। विष्णु के अवतार भगवान कृष्ण की प्रिया राधा रानी का नाम रटने से तमाम तरह की विपदाओं से मुक्ति मिलती है। इसलिए श्री कृष्ण के साथ-साथ राधा नाम का भी जाप होता है। प्रभात फेरी में सेक्टर के लोगों ने जगह-जगह फूल बरसाकर श्रद्धालुओं का स्वागत किया। उसके पश्चात बी एल वर्मा के निवास स्थान पर पूजा अर्चना करने के पश्चात प्रभात फेरी संपन्न हुई।
प्रभात फेरी में मुख्य रूप से अजीत प्रकाश जैन, भाई राम सिंह, पुष्कर मल वर्मा, हरगोविंद अग्रवाल, विजय अग्रवाल, मुकेश शर्मा, सुदर्शन बंसल, सुभाष कश्यप, सरोज कश्यप, मंजू वर्मा, जयप्रकाश अग्रवाल, डॉ. एसएस शर्मा, गोपाल वर्मा, देवेंद्र वर्मा, सूरज अग्रवाल, अनिल गुप्ता एडवोकेट, राज कुमार चौधरी, महावीर अग्रवाल, हेमन्त गुप्ता, त्रिभुवन वर्मा, अनिल गर्ग, हितेश संघी, योगेश बंसल, सोमप्रकाश गर्ग, रामकिशोर, प्रदीप चौधरी, दीपक जैन, महेश जैन, मीरा वर्मा, पूनम जैन, निशा गर्ग, नीलम बंसल, त्रिलोक गर्ग, रघुराज रोहिल्ला, अमित गुप्ता, अरुण नूनीवाला, विनोद मित्तल सहित सैंकड़ों लोग उपस्थित थे।
यह भी पढ़ें : DSC Society’s Demand : समस्त DSC समाज ने नौकरियों में शिक्षा की तर्ज पर आरक्षण की की मांग
यह भी पढ़ें : AAP leader Sukhveer Singh : जाखोली गांव आज भी मूलभूत सुविधाओं से वंचित : सुखवीर चहल