Prabhas First Look From ‘Adipurush’
Prabhas First Look From ‘Adipurush’ : रामनवमी का पर्व आज देशभर में मनाया जा रहा है भगवान राम के जन्मोत्सव के रूप में मनाए जाने वाले इस पर्व को फिल्म ‘आदिपुरुष’ के निर्देशक ने बेहद खास बनाया है। प्रभास फिल्म ‘आदिपुरुष’ में भगवान राम की भूमिका निभा रहे हैं। डायरेक्टर ओम राउत ने ‘बाहुबली’ के राम अवतार की एक झलक शेयर की है, जिसे देखने के बाद फैंस के होश उड़ गए हैं।
फैंस ‘आदिपुरुष’ में प्रभास के ‘राम’ किरदार की फोटोशॉप्ड तस्वीरें शेयर कर रहे थे, लेकिन अब रामनवमी के मौके पर फिल्म के डायरेक्टर ओम राउत ‘आदिपुरुष’ से जुड़ा प्रभास का फर्स्ट लुक शेयर किया है, जिसमें वह राम अवकारी के रूप में नजर आ रहे हैं।
राम अवतारी ‘आदिपुरुष’
ओम राउत ने आज अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर फिल्म ‘आदिपुरुष’ का एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में प्रभास के फैंस की तरफ से बनाए गए फिल्म से जुड़े उनके अलग-अलग लुक दिखाई दे रहे हैं। वीडियो की शुरुआत में ओम राउत ने फैंस को राम नवमी की शुभकामनाएं दी हैं। इसके साथ ही वीडियो में लिखा है कि फैंस की तरफ से बनाए गए फिल्म ‘आदिपुरुष’ के पोस्टर्स। (Prabhas First Look From ‘Adipurush’)
ओम राउत ने किया ये ट्वीट
Celebrating the victory of good over evil! #Adipurush#Prabhas @ItsBhushanKumar @vfxwaala @rajeshnair06 @TSeries @retrophiles1 #TSeries pic.twitter.com/zx5NXseX0G
— Om Raut (@omraut) August 18, 2020
वीडियो को शेयर करते हुए ओम राउत ने ट्वीट कर लिखा, ‘उफनता वीरता का सागर, छलकती वात्सल्य की गागर। जन्म हुआ प्रभु श्री राम का, झूमे नाचे हर जन घर नगर’। प्रभास के इस वीडियो को फैंस खूब पसंद कर रहे हैं। साथ ही कॉमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। ओम राउत के इस ट्वीट के बाद फैंस का फिल्म को लेकर एक्साइटमेंट बढ़ गया है।
12 जनवरी 2023 को रिलीज होगी फिल्म
आपको बता दें कि ‘आदिपुरुष’ अगले साल 12 जनवरी 2023 को रिलीज होने वाली है। फिल्म में प्रभास के साथ सैफ अली खान और कृति सेनन मुख्य भूमिका में दिखाई नजर आने वाले हैं। फिल्म पहले आमिर खान की मोस्टअवेटेड फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ के साथ रिलीज होने वाली थी, लेकिन फिर फिल्म की रिलीज डेट को आगे बढ़ा दिया गया।
Prabhas First Look From ‘Adipurush’
Read Also : अर्पिता खान शर्मा और भांजे आहिल के साथ पार्टी एन्जॉय करते नजर आए Salman khan Nephew Ahil Birthday
Read Also : पीले फूलों के Bunch के साथ पोज देती हुई दिखी Alia Bhatt Shared Picture
Read Also : फैंस ने सोशल मीडिया के जरिए ‘शर्माजी नमकीन’ पर आपने रिव्यू दिए ‘Sharmaji Namkeen’ Twitter Review
Connect With Us : Twitter Facebook