PPE scam: Himachal Pradesh BJP President Rajiv Bindal resigns, resigns on moral grounds: पीपीई घोटाला-हिमाचल मेंभाजपा के प्रदेश अध्यक्ष राजीव बिंदल ने दिया इस्तीफा, नैतिकता के आधार पर दिया इस्तीफा

0
316

शिमला। पीपीई किट घोटाले में भाजपा का नाम सामने आ रहा है। इस घोटालेसे संबंधित आडियो वायरल होने के बाद से भारतीय जनता पार्टीपर सवालिया निशान लग रहे हैं। इस संबंध में भाजपा के हिमाचल प्रदेश इकाई के अध्यक्ष राजीव बिंदल ने आज इस्तीफा दे दिया। उन्होंने अपना इस्तीफा नैतिकता के आधार पर भाजपा के राष्टÑीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को भेजा। डॉ. बिंदल ने त्यागपत्र में लिखा है कि बीते दिनों स्वास्थ्य निदेशक के आॅडियो वायरल मामले में भाजपा पर उंगलियां उठाई गईं। इस मामले में निदेशक डॉ. अजय कुमार गुप्ता की गिरफ्तारी भी हो चुकी है। लेकिन साथ ही इसके भाजपा पर पीपीई किट घोटालेमामले मेंअुगुलियां उठ रहीं हैं। हालांकि बिंदल ने भाजपा को क्लीन चिट देते हुए कहा कि भाजपा का इस घोटाले से कोई लेना द ेना नहीं है। इस प्रकरण मेंभाजपा को जोड़ना उचित नहीं है। साथ ही कोरोना महामारी के दौरान की गई सेवा का भी अपमान है। चूंकि वो पार्टी के अध्यक्ष हैं, लिहाजा वो नैतिक मूल्यों को ध्यान में रखते हुए अध्यक्ष पद से त्यागपत्र दे रहे हैं।