नई दिल्ली। राष्टÑपति रामनाथ कोविंद ने आज राजस्थान में सिरोही में एक कार्यक्रम में पहुंचे। उन्होंने यहां महिला सुरक्षा को लेकर बयान दिया। उन्होंने कहा कि पॉक्सो एक्ट में सजायाफ्ता के लिए दया याचिका का प्रावधान नहीं होना चाहिए। पॉक्सो अधिनियम के तहत दुष्कर्म के दोषियों को दया याचिका दायर करने का अधिकार नहीं होना चाहिए। संसद को दया याचिकाओं की समीक्षा करनी चाहिए।’ बता दें कि महामहिम राष्ट्रपति का यह बयान बहुत महत्वपूर्ण हैं क्योंकि आज ही निर्भया के एक आरोपी की दया याचिका राष्ट्रपति के पास भेजी गई है। निर्भया के आरोपियों को अदालत ने मौत की सजा सुना दी है। नर्भया के एक आरोपी विनय शर्मा की दया याचिका खारिज करने की सिफारिश गृह मंत्रालय ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से की है। वहीं दूसरी ओर आज हैदराबाद रेप केस के चार आरोपियां का तेलंगाना पुलिस ने एनकाउंटर किया। सुबह जब आरोपियों को घटनास्थल पर सीन रीक्रियेट करने और सबूतों को ढूंढने के लिए वहां ले जाया गया तो वे पुलिस का हथियार छीनकर भागने की कोशिश करने लगे। जिसके बाद उन्होंने पुलिस पर हमल कर दिया। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए चारों आरोपियों को मार गिराया।