गली में बाइक खड़ी करने को लेकर हुआ विवाद
Sonipat News (आज समाज) सोनीपत: गली में बाइक खड़ी करने को लेकर हुए विवाद में सोनीपत में एक कार सवार व्यक्ति ने युवक की गोली मारकर हत्या कर दी। व्यक्ति ने युवक को 5 गोलियां मारी। गोलियां युवक की मुंह-छाती और बैकसाइड में लगी। जिसकारण युवक की मौके पर ही मौत हो गई। मरने वाला युवक पावरलिफ्टिंग में डिस्ट्रिक्ट लेवल पर गोल्ड और नेशनल लेवल पर सिल्वर मेडलिस्ट था।

वहीं वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी आरोपी घर में ताला लगाकर परिवार समेत फरार हो गया। पुलिस ने युवक के शव को अस्पताल भिजवाया है। आज शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया जाएगा। पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है। पुलिस का कहना है कि आरोपी की तलाश की जा रही है।

क्लासमेट से मिलने प्रगति नगर गया था वंश

पुलिस के मुताबिक ककरोई रोड के विकास नगर में रहने वाला वंश (20) पढ़ाई के साथ दूध सप्लाई करने का काम करता था। रविवार दोपहर करीब 3 बजे वह प्रगति नगर में क्लासमेट अक्षिता और वंशिका के घर आया था। उसे चार्जर की लीड लेनी थी। दोस्त के घर के भीतर जाने से पहले उसने बाइक गली के कोने में खड़ी कर दी।

बाइक गलत ढंग से पार्क करने पर हुई कुलदीप से बहस

थोड़ी देर में कुलदीप नाम का व्यक्ति कार में वहां आया। उसे कार आगे लेकर जानी थी। हालांकि वंश की बाइक की वजह से उसे काफी परेशानी हुई। उसने हॉर्न बजाने शुरू कर दिए। इसके बाद वंश बाहर निकल आया। जिसके बाद वंश की बाइक गलत ढंग से पार्क करने को लेकर कुलदीप ने बहस शुरू कर दी।

बीच-बचाव करने आई क्लासमेट से भी की मारपीट

दोनों के बीच झगड़ा बढ़ गया। इस दौरान वंश की क्लासमेट बहनें अक्षिता और वंशिका भी घर से बाहर निकलीं। उन्होंने कुलदीप को रोकने की कोशिश की तो उसने अक्षिता और वंशिका के साथ भी मारपीट की। इस दौरान वंश ने कार वाले को रोकने की कोशिश की।

वंश को मारी 5 गोलियां

वंश के रोकने पर कुलदीप ने गाड़ी से पिस्टल निकाल ली। इसके बाद उसने वंश पर 5 गोलियां मारीं। चश्मदीदों के मुताबिक आरोपी उस वक्त नशे में था। वारदात को अंजाम देने के बाद वह कार लेकर वहां से भाग निकला। घायल वंश को तुरंत नागरिक अस्पताल ले जाया गया। जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया।

कई प्रतियोगिताओं में मेडल जीत चुका था वंश

मरने वाला युवक सोनीपत के छोटू राम चौक स्थित गोल्डी जिम में एक्सरसाइज करने जाता था। वंश ने 3 साल पहले पावरलिफ्टिंग करनी शुरू की थी। जहां पहली बार साल 2023 में वंश ने जिला लेवल पर 74 किलोग्राम में पावरलिफ्टिंग करते हुए गोल्ड मेडल जीता था। उसके बाद लगातार प्रैक्टिस करता रहा। इसके बाद साल 2024 में दिल्ली में आयोजित नेशनल प्रतियोगिता में अपने प्रतिद्वंद्वियों को हराकर दूसरा स्थान हासिल करते हुए सिल्वर मेडल जीता था। अक्षिता भी उसके साथ जिम जाती थी।

लड़कियों के पड़ोस में ही रहता है आरोपी कुलदीप

पुलिस के मुताबिक रेलवे लाइन के नजदीक ही आरोपी कुलदीप का भी घर है। पड़ोस में ही अक्षिता और वंशिका का भी घर है। उनके पिता का निधन हो चुका है। उसकी मां मीनाक्षी ही दोनों बेटियों का पालन-पोषण करती थी। कुलदीप का मकान उनके साथ लगता है। कुलदीप कुंडली में रोड़ी-डस्ट का काम करता है।

ये भी पढ़ें : हरियाणा निकाय चुनाव में किसी भी उम्मीदवार को नहीं मिलेगा हेलीकॉप्टर का निशान