सीनियर सिटीजन सोसायटी के कार्यकर्ता द्वारा आरटीआई के जरिए ली गई जानकारी में हुआ खुलासा
अखिलेश बंसल, बरनाला:
पंजाब स्टेट पॉवर कार्पोरेशन लिमिटेड द्वारा जनता की जेब से हर बिल के माध्यम से डेडीकेटिड सोशल सिक्यिोर्टी फंड (डीएसएसएफ) के तौर पर हर साल लाखों-करोड़ों नहीं बल्कि गुजरे दो साल में अरबों रुपए एकत्रित किए है। लेकिन जिस मकसद के लिए पैसे वसूल कर रहा है उस वर्ग को कितना फायदा पहुंचा रहा है उसे भेद बनाया हुआ है। यह खुलासा राज्यस्तर पर गठित सीनियर सिटीजन सोसायटी के कार्यकर्ता गुरदीप सिंह भोगल ने पॉवरकॉम से हासिल की आरटीआई पत्र संख्या 245/07.07.21 के हवाले से किया है।
सोशल मीडिया पर बने सीनियर सिटीजन सोसायटी ग्रुप से मिली आरटीआई के जरिए प्राप्त जानकारी के अनुसार पॉवरकॉम ने साल 2019-20 के दौरान लोगों की जेबों से डेडीकेटिड सोशल सिक्यिोर्टी फंड (डीएसएसएफ) के तौर पर 10,42,43,26,127 रुपए वसूल किए हैं जबकि साल 2020-21 के दौरान 10,69,04,65,445 रुपए बटोरे हैं।
सीनियर सिटीजन सोसायटी के कार्यकर्ता गुरदीप सिंह भोगल का कहना है कि सोसायटी की शाखाएं पंजाब भर में हैं। उन्होंने कहा है कि डीएसएसएफ फंड का एकत्रण करने का मकसद बुजुर्गों और अपाहिजों को लाभ पहुंचाना है। पॉवरकॉम की ओर से अब तक लोगों की जेबों से कौन कौन से फंड बटोर सरकार को दे रहा है के बारे में आरटीआई का दूसरा पत्र भेजा जा रहा है। उनका कहना है कि पंजाब में लोगों के बिजली बिलों का बोझ इन फंडों के कारण है। जबकि ऐसा करना गलत है। संविधान पॉवरकॉम को ऐसे फंड इकट्ठे करने का इजाजत देता है या नहीं इसके बारे में संस्था के पदाधिकारियों में विचार किया जाएगा।