Power Point Presentation Competition : आईबी पीजी महाविद्यालय में पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन प्रतियोगिता का आयोजन

0
233
Power Point Presentation Competition
Power Point Presentation Competition

Aaj Samaj (आज समाज),Power Point Presentation Competition,पानीपत : आई.बी. (पीजी) महाविद्यालय के कंप्यूटर साइंस विभाग के विद्यार्थियों के लिए कक्षा में पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का विषय ” चंद्रयान-3″ रहा। प्रतियोगिता में बी. एस. सी. कम्प्यूटर साइंस प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों ने बढ़चढ़ कर भाग लिया । प्रतियोगिता का संचालन प्रोफेसर दीप्ति जुनेजा ने किया। कॉलेज प्राचार्य डा. अजय गर्ग ने कहा कि प्रतियोगिता एक ऐसा माध्यम है, जिसके द्वारा व्यक्ति अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास करके उसमें विजय प्राप्त कर सकता है।

ऐसी प्रतियोगिताओं में भाग लेने से विद्यार्थियों का मनोबल बढ़ता है। कंप्यूटर साइंस विभाग के अध्यक्ष डॉ विक्रम कुमार ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि विद्यार्थियों के संपूर्ण विकास के लिए शिक्षा के साथ- साथ पाठ्यक्रम से जुड़ी अतिरिक्त गतिविधियों में भी हिस्सा लेना जरूरी है। प्रतिस्पर्धा आप सभी की खूबियों को निखारने में मदद करती हैं, जो आपकी प्रगति में मददगार साबित होगी। प्रतियोगिता में प्रथम निखिल पंडित, द्वितीय उन्नति , तृतीय स्थान जतिन ने ग्रहण किया। प्रतियोगिता के विजेताओं को प्रशस्ति पत्र से नवाजा गया। इस अवसर पर विभाग के सभी सदस्य मौजूद रहे।

 

Connect With Us: Twitter Facebook