Power Point Competition Organized In I.B. PG College :आई.बी.स्नातकोत्तर महाविद्यालय में पावर पॉइंट प्रतियोगिता आयोजित

0
192
Power Point Competition Organized In I.B. PG College
Power Point Competition Organized In I.B. PG College
Aaj Samaj (आज समाज),Power Point Competition Organized In I.B. PG College,पानीपत : आई.बी.स्नातकोत्तर महाविद्यालय पानीपत में प्रो. सोनिया विरमानी द्वारा बीबीए द्वितीय वर्ष के विद्यार्थियों के लिए पावर पॉइंट प्रस्तुतीकरण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता का मुख्य विषय जी 20 प्रेसीडेंसी डिजिटल मार्केटिंग एंड बैड इंपैक्ट ऑफ़ सोशल मीडिया रहा। प्रतियोगिता में 10 विद्यार्थियों ने भाग लिया। सभी विद्यार्थियों ने पीपीटी बनाकर स्मार्ट बोर्ड की सहायता से अपने विषय को प्रस्तुत किया और सोशल मीडिया के बुरे प्रभावो की व्याख्या की। प्राचार्य डॉ. अजय कुमार गर्ग ने विद्यार्थियों के उत्साह को सराहा। उन्होंने विद्यार्थियों की इस कला को प्रोत्साहित किया। वाणिज्य विभागाध्यक्ष डॉ. सुनित शर्मा ने विद्यार्थियों का सहयोग करते हुए कहा कि इस तरह की प्रतियोगिताओं से बच्चों के उज्जवल भविष्य का निर्माण होता है। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान चाहत, द्वितीय स्थान जागृति और हर्षित तथा तृतीय स्थान कंचन ने प्राप्त किया। प्रतियोगिता का आयोजन तथा संचालन बीबीए द्वितीय वर्ष की मेंटर  प्रो. सोनिया विरवानी द्वारा किया गया।

Connect With Us: Twitter Facebook