Power of Choice पर ऑनलाइन जूम सेमिनार 23 को

0
255
पॉवर ऑफ चॉइस
पॉवर ऑफ चॉइस

Aaj Samaj (आज समाज), Power of Choice, उदयपुर:

बीइंग मानव की ओर से हर माह की 23 तारीख को होने वाला ऑनलाइन जूम सेमिनार 23 अगस्त को पॉवर ऑफ चॉइस विषय पर होगा। मशहूर फिल्म अभिनेत्री और मॉटिवेशनल स्पीकर शालिनी चन्द्रन प्रतिभागियों का मार्गदर्शन करेंगी।

बीइंग मानव एक्सटेंशन कमेटी की चेयरपर्सन सुनीता सिंघवी ने बताया कि शालिनी अपने शो में पॉवर ऑफ चॉइस क्या है? हम सही निर्णय क्यों नहीं ले पाते? हॉं और ना कहने का महत्व क्या है? आदि प्रमुख शंकाओं का समाधान अपने वर्कशॉप में करेंगी।

उल्लेखनीय है कि हर माह की 23 तारीख को इस तरह की ऑन लाइन वर्कशाप की जाता है।

यह भी पढ़ें : Smart Diet Plan : खून की कमी दूर करने के लिए स्मार्ट डाइट प्लान : इन चीजों को बढ़ाए और इन से करें परहेज

यह भी पढ़ें : Sunny Deol Film ‘Gadar 2’ : धर्मेंद्र का बड़ा बयान : बोले- मेरे परिवार को कभी उसका ड्यू नहीं मिला, हमारा परिवार फैंस के प्यार के दम पर टिका हुआ है

Connect With Us: Twitter Facebook