प्रभजीत सिंह लक्की, Yamuna Nagar News : गांव शहरों फैक्ट्रियों सभी को 24 घंटे बिजली मिलेगी इसके लिए भरसक प्रयास किए जा रहे हैं 220kv 66kv वह 33 केवी के के बिजली घर बनाने का लक्ष्य है जिसको जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा यह बात बिजली मंत्री रणजीत सिंह चौटाला में यमुनानगर में खाद्य आपूर्ति व्यापार संघ की एक बैठक में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कही। कार्यक्रम में सीएम विंडो खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग हरियाणा के वरिष्ठ नागरिक राजेश सेठ ने मंत्री रणजीत चौटाला को शाल भेंट कर उनका स्वागत किया।
24 घंटे बिजली देने का है श्री मनोहर लाल खट्टर जी का लक्ष्य
बैठक में चौधरी रंजीत चौटाला ने उद्योगपतियों और व्यापारियों को संबोधित करते हुए कहा कि माननीय मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल खट्टर जी का लक्ष्य सभी उद्योगों कारखानों और गांव को 24 घंटे बिजली देने का है जिसके अंतर्गत
नए बिजलीघर 220 केवी 66 केवी 33 केवी बनाने का लक्ष्य है बिजली लाइनों को छोटा करना ताकि ब्रेकडाउन जल्दी अटेंड हो जाए। सभी पुरानी और जर्जर तारों को बदला जाएगा ताकि उपभोक्ता को नियमित बिजली मिल सके। मंत्री ने सौर ऊर्जा को बढ़ावा देने का आव्हान किया प्रदूषण से बचा जा सके। विधायक घनश्यामदास अरोड़ा ने भी व्यापारियों को संबोधित किया और विधानसभा यमुनानगर पहुंचने पर कैबिनेट मंत्री रणजीत चौटाला जी धन्यवाद किया। इस मौके पर पंजाबी सभा द्वारा कृपाण भेंट की गई। महिला विंग के जिलाध्यक्ष मीतू सलूजा, विजय बब्बर डा०विभा गुप्ता, मधुर मीणा सिल्की जैमिन उषा बक्शी और महिला कार्यकर्ताओं ने बैठक में अपने विचार रखे।
मुख्य रूप से ये सभी रहे मौजूद
मुख्य रूप से स्वामी आदित्य जी नरेश कुमार,चौधरी रामपाल नेता जी, कमलप्रीत सिंह , विकास सहगल, लोकेश बंसल, संजीव ओबरॉय, अनिल वोहरा, प्रदीप ग्रोवर, गुरमीत चावला, परमिंदर सिंह, गुरचरण सिंह ,गुलशन करवल, नरेंद्र राणा, अरुण सेठी, दुर्गादास, मोहित चोना संजीव कुमार अशोक कुमार आदि मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें : जीवन गुप्ता ने पंजाब सरकार से राजकीय वैट में कटौती कर जनता को राहत देने की उठाई मांग
ये भी पढ़ें : राज्य स्तरीय महर्षि कश्यप जयंती के सफल आयोजन को लेकर विधायक रामकुमार कश्यप गांव-गांव पहुंचकर दे रहे है निमंत्रण