आज समाज डिजिटल, पानीपत:
एक व्यक्ति और एक महिला को साइबर ठगों ने अपना शिकार बना लिया है। ठगों ने महिला को बैंककर्मी बनकर 50 हजार रुपए की चपत लगाई। एक व्यक्ति से पंतजलि योगपीठ हरिद्वार का कर्मचारी बनकर 20 हजार रुपये ठग लिए गए।

पहला मामला: बैंककर्मी बनकर महिला से ऐंठे रुपये

सिटी थाना पुलिस को दी शिकायत में रेणु बाला ने बताया कि वह न्यू भगत नगर तहसील कैंप की निवासी है। 29 अप्रैल को वह लालबत्ती पर अपने पति के साथ खड़ी थी। इसी दौरान उसके मोबाइल फोन पर एक कॉल आई। कॉल करने वाले ने खुद को बैंककर्मी बताया और कहा कि वह उसका 10 लाख का लोन कर देगा। लोन की बात सुनने पर रेणु के पति ने कहा कि उसे भी लोन की आवश्यकता है। इसके बाद दंपति ने उस कथित बैंककर्मी से बातचीत की।

उसी समय खुलाया था बैंक में खाता

ठग ने उन्हें एक ऑनलाइन खाता खुलवाने के बारे में कहा। उसने कहा कि वह नए खाते में ही लोन के रुपए डलवा देगा। रेणु के पति ने भी उसी समय एक निजी बैंक का ऑनलाइन अकाउंट खुलवा लिया। इसके बाद ठग ने कहा कि इस खाते में 50500 रुपए डलवा दो। महिला के पति ने 50500 रुपए खुद बैंक जाकर उक्त खाते में डलवा दिए। 30 अप्रैल को उस खाते में से ठग ने 50 हजार रुपए धोखाधड़ी से निकाल लिए।

दूसरा केस: पंतजलि योगपीठ हरिद्वार के नाम पर भी ठगी

समालखा थाना पुलिस को दी शिकायत में शिव कुमार ने बताया कि वह मॉडल टाउन समालखा का रहने वाला है। उसकी सास कांता रानी मोगा पंजाब में रहती है। उसकी तबियत खराब होने के कारण इलाज के लिए गूगल पर ऑनलाइन पंतजलि योग ग्राम हरिद्वार में कमरा बुक करना चाहा। इस दौरान उनका संपर्क 24 मार्च को एक मोबाइल नंबर पर अज्ञात व्यक्ति से हुआ। उस व्यक्ति ने अपना नाम डॉ. सचिन अग्रवाल बताया।

8 हजार का डिस्काउंट देकर की ठगी

सचिन ने कहा कि वह पंतजलि योग ग्राम हरिद्वार से बोल रहा है। वह कमरा बुक करा देगा। उसने पहले 4 हजार रुपए प्रतिदिन के हिसाब से 28000 रुपए एक हफ्ते के बताए और 8 हजार रुपए डिस्काउंट बताकर 20 हजार रुपए एक खाते में डलवा लिए। उसने व्हाट्सऐप पर रुपए की रसीद और कमरा बुकिंग की रसीद भेज दी। उसने बाद में 7 हजार रुपए मेडिकल के लिए और मांगे। शक हुआ तो पंतजलि हरिद्वार में जाकर अपने तौर पर छानबीन की। पता लगा कि उसके साथ धोखाधड़ी हुई है।

ये भी पढ़ें : सिरसा: बिना टेंडर दिए लगवाई थी स्ट्रीट लाइट, 2 बीडीपीओ रिटायर की जगह सस्पेंड, दो अन्य भी सस्पेंड
ये भी पढ़ें : तूड़ी कारोबारी की हत्या, दोस्तों से की थी पार्टी, सुबह मिला शव