Power car of Chandigarh-Kochuvali Express caught fire, passenger safe: चंडीगढ़-कोचुवल्ली एक्सप्रेस की पॉवर कार में लगी आग, यात्री सुरक्षित

0
244

नई दिल्ली। नई दिल्ली स्टेशन पर उस वक्त अफरा तफरी का माहौल हो गया जिस समय स्टेशन पर खड़ी गांधी में आग लग गई। शुक्रवार को नई दिल्ली चंडीगढ़-कोचुवल्ली एक्सप्रेस के पीछे वाली जनरेटर कार (पॉवर कार) में आग लग गई। हालांकि किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं आई है। ट्रेन प्लेटफार्म नंबर 8 से रवाना हो रही थी कि ठीक उसी वक्त यह हादसा हुआ। जानकारी के अनुसार, शुक्रवार दोपहर में ट्रेन संख्या 2218 चंडीगढ़-कोचुवल्ली एक्सप्रेस नई दिल्ली स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर-8 से रवाना होने वाली थी कि तभी अचानक उसके पीछे वाली जनरेटर कार में आग गई। आग लगने की सूचना तुरंत दमकल विभाग को दी गई। जिसके बाद दमकल की 12 गाड़ियों को मौके पर भेजा गया। दमकल कर्मियों ने मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पा लिया। फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चला है। रेलवे प्रशासन घटना की जांच कर रहा है। हादसे की जानकारी मिलते ही रेल मंत्री पीयूष गोयल ने ट्वीट कर कहा ”दिल्ली में चंडीगढ – कोचुवल्ली एक्सप्रेस की पिछली पॉवर कार में आग लगने की घटना हुई है। फॉयर ब्रिगेड द्वारा मौके पर पहुंच आग पर काबू पा लिया गया है। वरिष्ठ अधिकारी घटनास्थल पर हैं तथा स्थिति पर नजर रखे हुए हैं। घटना में किसी प्रकार की कोई जनहानि नही हुई है।”