PKG Group Panipat : पीकेजी ग्रुप के द्वारा पोटलक कार्यक्रम का आयोजन

0
203
PKG Group Panipat

Aaj Samaj (आज समाज),PKG Group Panipat,पानीपत : स्थित पीकेजी ग्रुप में प्रबंधकीय विभाग द्वारा पोटलक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों को दैनिक कार्यों की नियमितता के साथ-साथ जो हमारे छात्र कर रहे हैं उसका आनंद लेने के लिए हर समय ऊर्जावान बनाए रखना है। छात्र समुदाय को प्रेरित और उत्साहित रखना एक कठिन काम हो सकता है लेकिन उसका एक सरल और अधिक प्रभावी विकल्प पोटलक है। जिसमें सभी छात्र अपने घरों से बनाए गए व्यंजनों को एक स्थान पर लाकर उसका आस्वादन करते हैं। तो यही एक विकल्प पीकेजी ग्रुप के प्रबंधकीय विभाग द्वारा चुना गया और इस कार्यक्रम का आयोजन बड़े ही धूमधाम से किया गया।

कार्यक्रम का प्रारंभ अध्यक्ष गौरव जैन एवं निर्देशक डॉक्टर राजेश गार्गी के द्वारा संयुक्त रूप से रिबन काटकर किया गया। अध्यक्ष गौरव जैन द्वारा कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों को समझाया गया एवं छात्रों को बेहतर प्लेसमेंट के लिए अवसर कैसे प्राप्त होते है यह भी समझाया गया। निर्देशक डॉ राजेश गार्गी ने छात्रों को समझाया कि किस तरह से यह कार्यक्रम हमारे विकास के लिए परमावश्यक हैं एवं इस तरह के कार्यक्रमों को करने से छात्रों के व्यक्तित्व का विकास होता है। कार्यक्रम का आयोजन प्रबंधकीय विभाग की प्राचार्य पूजा झा के द्वारा विभाग अध्यक्ष डॉक्टर अमित शर्मा की देखरेख में किया गया। विभाग के सभी प्राचार्य इस सामूहिक भोज में मुख्य रूप से उपस्थित रहे।