Aaj Samaj (आज समाज), Potato Chips Factory Yamunanagar, प्रभजीत सिंह लक्की,यमुनानगर : तेजली में सुंदर नगर कॉलोनी में राधे फूड पर गले हुए आलू से चिप्स बनाई जा रही थी । सीएम फ्लाइंग की टीम ने वहां पर रेड की । इस दौरान काफी मात्रा में वहां पर गले हुए आलू मिले । टीम ने एफएसओ को मौके पर बुलाया ।
रेड के दौरान काफी मात्रा में मिले खराब आलू
उनकी टीम ने वहां से चिप्स, बेसन, तेल समेत चार खाद्य पदार्थ के सैंपल लिए हैं । उनका कहना है कि मौके पर गले हुए आलू मिले हैं । यह जांच में पता चलेगा कि इन आलू से चिप्स बनाई जा रही थी या नहीं । सीएम फ्लाइंग टीम के कर्मचारी दिनेश शर्मा ने बताया कि उनके पास यह सूचना थी कि यहां पर खराब आलू से चिप्स बनाकर बाजार में बेची जाती है । रेड के दौरान काफी मात्रा में खराब आलू मिल हैं ।
जिनसे बना चिप्स खाना स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है । फैक्टरी संचालक आयुष ने बताया कि उनकी फैक्टरी पर सीएम फ्लाइंग ने रेड कर सैंपल लिए हैं । वे इस मामले में कुछ नहीं बता सकते । जो रिपोर्ट में सामने आएगा, वह उन्हें मंजूर होगा । वहीं मौके पर उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष महेंद्र मित्तल पहुंचे और उन्होंने अधिकारियों को कहा कि व्यापारी पर रहम किया जाए । व्यापारी की जो गलती है, वह उसमें सुधार करेगा । लेकिन टीम ने अपनी कार्रवाई नहीं रोकी ।
यह भी पढ़ें : Aaj Ka Rashifal 20 July : इस राशि के लोगों का रहेगा सौभाग्य, जानिए कैसा रहेगा आज का दिन