Punjab News : पठानकोट में पाकिस्तान जिंदाबाद लिखे पोस्टर मिले

0
218
पठानकोट में पाकिस्तान जिंदाबाद लिखे पोस्टर मिले
पठानकोट में पाकिस्तान जिंदाबाद लिखे पोस्टर मिले

Punjab News (आज समाज), पठानकोट : पठानकोट में कई जगह पर पाकिस्तान जिंदाबाद लिखे पोस्टर मिलने से दहशत का माहौल है। यही नहीं इन पोस्टर के साथ ही कई सरकारी व निजी स्थानों को टारगेट करके बम से उड़ाने की धकमी भी लिखी हुई है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। स्थानीय पुलिस का कहना है कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है लेकिन प्रथम दृष्यता में यह काम किसी शरारती तत्व का लग रहा है जो लोगों में दहशत फैलाने की कोशिश कर रहा है।

दूसरी बार देखे गए संदिग्ध, पुलिस ने चलाया सर्च अभियान

पठानकोट में दूसरी बार संदिग्ध लोगों के दिखने से सुरक्षा एजेंसिंया अलर्ट हैं। पंजाब व हिमाचल की सीमा पर चौकसी बढ़ा दी गई है। इसके साथ ही पुलिस ने क्षेत्र में सर्च अभियान चलाया हुआ है। बताया जा रहा है कि जो चारों संदिग्ध दिखाई दिए व सेना की वर्दी में थे और हथियारबंद थे। पिछले दिनों भी पाकिस्तान के साथ लगती सीमा के एक गांव में संदिग्ध दिखाई दिए थे जिनका अभी तक कोई सुराग नहीं मिल पाया है।