Posters of Imran Khan and Navjot Singh in Zirakpur, told the real hero: जीरकपुर में इमरान खान और नवजोत सिंह के लगे पोस्टर, बताया असली हीरो

0
211

जीरकपुर। नौ नवंबर को पाकिस्तान ने करतारपुर का रास्ता खोल दिया। नौ नवंबर को भारत से श्रद्धालुओं का पहला जत्था करतारपुर के दर्शन को गया। श्री गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाश पर्व के अवसर पर यह कार्य किया गया। अब कांग्रेसियों ने इस बात का शुक्रिया इमरान खान और नवजोत सिंह सिद्धू के लिए किया। जीरकपुर के पास बड़े-बडे पोस्टर इमरान खान और सिद्धू के लिए लगाए गए हैं। पोस्टर में लिखा है- करतारपुर रास्ता खुलवाने वाले असली हीरो नवजोत सिंह सिद्धू हैं। पोस्टर में लिखा है-हम पंजाबी छाती ठोक कर कहते हैं कि करतारपुर रास्ता खुलवाने का सारा श्रेय नवजोत सिंह सिद्धू-इमरान खान को जाता है, क्योंकि हम लोग एहसान फरामोश नहीं हैं। इस पोस्टर में इमरान खान और नवजोत सिंह सिद्धू की भी तस्वीर लगी हुई है। इन्हें करतारपुर के लिए असली हीरो का दर्जा दिया गया है। सिद्धू और इमरान खान करतारपुर गलियारा परियोजना को एक वास्तविकता बनाने के असली नायक हैं… श्रेय उन्हें जाता है। शहर में सिद्धू और इमरान खान को करतारपुर गलियारा परियोजना के असली नायक बताने वाले होर्डिंग सिद्धू के समर्थक गुरसेवक सिंह कारकर द्वारा लगाये गये हैं जिसमें उनकी भी तस्वीर भी है।