वोकल फॉर लोकल’ विषय पर पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का किया गया आयोजन

0
406
Poster making competition was organized on the topic 'Vocal for Local'
Poster making competition was organized on the topic 'Vocal for Local'

इशिका ठाकुर,इंद्री :
शहीद उधम सिंह राजकीय महाविद्यालय, मटक माजरी में वाणिज्य विभाग समिति द्वारा महाविद्यालय प्राचार्य डॉ सतीश कुमार भारद्वाज के मार्गदर्शन में ‘वोकल फॉर लोकल’ विषय पर पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया |प्रतियोगिता में लगभग 25 विद्यार्थियों ने भाग लिया विद्यार्थियों ने अपने पोस्टर के माध्यम से स्वदेशी अपनाओ, देश बचाओ का संदेश दिया | महाविद्यालय के कार्यकारी प्राचार्य डॉ राजीव गुप्ता ने सभी प्रतिभागियों को सम्मानित किया | प्रोफेसर रीटा अरोड़ा ने विद्यार्थियों को इस प्रकार की प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए प्रेरित किया | प्रतियोगिता का आयोजन वाणिज्य समिति प्रभारी प्रोफेसर पूजा की देखरेख में किया गया |

स्वदेशी अपनाने व आत्मनिर्भर भारत में अपना योगदान देने हेतु किया प्रोत्साहित

उन्होंने विद्यार्थियों को स्वदेशी अपनाने के लिए तथा सरकार द्वारा चलाई गई मुहिम आत्मनिर्भर भारत में अपना योगदान देने हेतु प्रोत्साहित किया | इस प्रतियोगिता में सागर ने प्रथम,हिमानी ने द्वितीय तथा रजनी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया | निर्णायक मंडल की भूमिका प्रोफेसर रीटा अरोड़ा प्रोफेसर रजनी, प्रोफेसर मंजू व प्रोफेसर निर्मला ने निभाई | इस अवसर पर वाणिज्य विभाग के अन्य सदस्य प्रोफेसर डिंपल, प्रोफेसर प्रदीप व प्रोफेसर सुमन भी उपस्थित रहे| प्राचार्य डॉ राजीव गुप्ता ने कार्यक्रम के सफल संचालन पर समस्त वाणिज्य विभाग व सभी प्रतिभागियों को बधाई दी|

ये भी पढ़ें : गीता शिल्प कला उद्यान से अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव के इतिहास में जुड़ेगा एक नया अध्याय : शांतनु

ये भी पढ़ें : श्रीकृष्णा स्कूल सीहमा का छात्र रवि खेलो हरियाणा में स्टेट के लिए चयनित

ये भी पढ़ें : द्वितीय जिला स्तरीय द्वंद्व प्रतियोगिता, बाल भवन ताई कवान्डो प्रशिक्षण केन्द्र की ओर से

ये भी पढ़ें : मिशन महेंद्रगढ़ अपना जल अभियान के तहत एसडीएम ने किया पौधारोपण

Connect With Us: Twitter Facebook