आई.बी. पीजी कॉलेज में ‘पोस्टर बनाओ’ प्रतियोगिता का आयोजन 

0
123
Poster Making competition organized in I.B PG College
Poster Making competition organized in I.B PG College
Aaj Samaj (आज समाज), पानीपत : आई.बी. पीजी कॉलेज में हिन्दी व संस्कृत विभाग के सयुंक्त तत्त्वावधान में भारतीय भाषा दिवस 2023 की कड़ी में ‘पोस्टर बनाओ’ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता के विषय“भारतस्य प्रतिष्ठा संस्कृत भाषा” व “हमारा अभियान, हमारी शान हिन्दी” रहे। प्रतियोगिता में 45 विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। प्राचार्य डॉ. अजय कुमार गर्ग ने सफल आयोजन पर आयोजकों को बधाई देते हुए कहा कि ऐसी गतिविधियों से विद्यार्थियों का आत्मविश्वास बढ़ता है। विद्यार्थियों को बिना हार-जीत की भावना के पूर्ण उत्साह से ऐसी प्रतियोगिताओं में संभागिता करनी चाहिए। कार्यक्रम की संयोजिका हिंदी विभागाध्यक्षा डॉ. शशि प्रभा ने कहा कि भारतीय भाषा दिवस का उद्देश्य हिंदी में संस्कृत भाषा के महत्व को बढ़ावा देना है और लोगों को इसके प्रति जागरूक करना है। संस्कृत विभागाध्यक्षा डॉ. अंजली ने कहा कि जितनी भी भारतीय भाषाएं हैं उन सब की जननी संस्कृत भाषा है।

प्रतियोगिता में परिणाम इस प्रकार रहे

प्रथम स्थान शीला, बी. ए. तृतीय वर्ष,  द्वितीय स्थान रुकैया, बी.बी. ए. द्वितीय वर्ष, तृतीय स्थान इश्मीत, बी.बी. ए. प्रथम वर्ष,  सांत्वना पुरस्कार – श्रुति, बीए प्रथम वर्ष,  कॉलेज उपप्राचार्या प्रो. रंजना शर्मा ने विजेता विद्यार्थियों को बधाई दी एवं ट्राफी व सर्टिफिकेट्स प्रदान किये। निर्णायक मंडल की भूमिका डॉ. शशिप्रभा व डॉ. अंजलि ने निभाई। प्रतियोगिता को सफल बनाने में डॉ. निर्मला,  डॉ. पूजा व डॉ. रेखा ने अहम भूमिका निभाई। इस कार्यक्रम में डॉ. निधान सिंह, लेफ्टिनेंट राजेश कुमार, प्रो. सोनिया वर्मा आदि मौजूद रहे।