Aaj Samaj (आज समाज),Poster Making Competition, पानीपत :आई.बी. स्नातकोत्तर महाविद्यालय में “यूथ अगेंस्ट ड्रग्स क्लब” के द्वारा ड्रग्स एब्यूज व ड्रग्स एडिक्शन विषय पर पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में 40 विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। इस आयोजन का शुभारंभ प्राचार्य डॉ अजय कुमार गर्ग, डॉ सुनित शर्मा और यूथ अगेंस्ट ड्रग्स क्लब के संयोजक प्रो. अजय पाल सिंह व सह संयोजक प्रो. अश्विनी गुप्ता के द्वारा किया गया। इस अवसर पर विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए प्राचार्य डॉ. अजय कुमार गर्ग ने कहा कि ड्रग एडिक्शन एवं नशा क्रॉनिक और बार-बार होने वाला विकार है, जो नशीली दावों के लगातार प्रयोग का प्रतिकूल प्रभाव है इसे मस्तिष्क विकार माना जाता है इसके कारण ब्रेन सर्किट में फंक्शनल चेंज हो जाते हैं, इसके कारण तनाव, डिप्रेशन और सेल्फ कंट्रोल नहीं रहता।
उन्होंने सभी विद्यार्थियों से आह्वान किया कि आज हमें शपथ लेनी चाहिए कि हम किसी भी प्रकार का नशा नहीं करेंगे और अपने आसपास भी किसी को नशा नहीं करने देंगे। इस अवसर पर यूथ अगेंस्ट ड्रग्स क्लब के संयोजक प्रोफेसर अजय पाल सिंह ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि ड्रग्स की लत से उनका भविष्य खतरे में पड़ सकता है। पोस्टर प्रतियोगिता में डॉ. निर्मला, डॉ निर्मला, प्रो. हिमांशी ने निर्णायक मंडल की भूमिका निभाई। पोस्टर प्रतियोगिता में प्रथम स्थान नेहा बी.कॉम फाइनल ईयर, द्वितीय स्थान सनी बी.बी.ए. फर्स्ट ईयर और तृतीय स्थान पर यश बी.सी.ए. फर्स्ट ईयर और जय गहलोत बी.कॉम फर्स्ट ईयर को सांत्वना पुरस्कार मिला। प्रतियोगिता के अंत में यूथ अगेंस्ट ड्रग क्लब के को- कन्वीनर प्रोफेसर अश्वनी गुप्ता ने सभी का धन्यवाद किया। इस प्रतियोगिता के आयोजन में डॉ. भगवंत कौर, प्रो. रितिका जताना, प्रो. सोनिया विरमानी, प्रो. सोनल डोगरा का विशेष योगदान रहा। मंच का संचालन प्रो. सोनिया विरमानी द्वारा किया गया।