Aaj Samaj (आज समाज), Poster Making Competition, पानीपत : हरियाणा उच्चतर शिक्षा निदेशालय द्वारा आर्य कॉलेज की एन.एस.एस. इकाई द्वारा पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन करवाया गया। प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने सामाजिक विषयों जैसे नशा मुक्ति, सफाई अभियान, प्लास्टिक मुक्त हरियाणा आदि पर पोस्टर बनाए। प्राचार्य डॉ. जगदीश गुप्ता ने प्रतियोगिता के सफल आयोजन पर एन.एस.एस. समन्वयक व सह-समन्वयक प्रो. विवेक गुप्ता व डॉ. मनीषा डुडेजा को बधाई दी। प्राचार्य ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि आप सब को पढाई के साथ-साथ इस प्रकार की गतिविधियों और प्रतियोगिताओं में बढ-चढ कर भाग लेना चाहिए। कार्यक्रम अधिकारी प्रो. विवेक गुप्ता ने बताया कि इस प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पाने वाले स्वयं-सेवकों के पोस्टर विश्वविद्यालय में भेजे जाऐंगे। वहाँ सभी महाविद्यालयों से आए पोस्टरों में से सर्वश्रेष्ठ तीन पोस्टरों का चयन होगा। इस प्रतियोगिता में 25 स्वयं-सेवकों ने भाग लिया। कार्यक्रम अधिकारी डॉ. मनीषा डुडेजा ने बताया कि प्रथम स्थान पीजीडीसीए के छात्र अवनीत सिंह चावला, द्वितीय वर्ष की दुर्गा सैनी ने द्वितीय, बीए तृतीय वर्ष की अरूणीमा पाल ने हासिल किया।