Postal Workers Union Strike
आज समाज डिजिटल, मंडी
अखिल भारतीय ग्रामीण डाक कर्मचारी संघ और केंद्रीय ट्रेड यूनियनों व राष्ट्रीय फेडरेशन के संयुक्त मंच ने सोमवार को मंडी में एलआईसी ऑफिस व मुख्य डाक घर के बाहर केंद्र और प्रदेश सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया।
इस दौरान अखिल भारतीय ग्रामीण डाक कर्मचारी संघ के सचिव विजय राज और युद्ध कुमार शर्मा ने कहा कि डाक कर्मचारी संघ अपनी लंबित मांगों को मनवाने के लिए देश और प्रदेश में हड़ताल कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि डाक कर्मचारी संघ सरकार से मांग करता है कि डाक कर्मचारियों को सरकारी कर्मचारी का दर्जा व 12, 24 और 36 वर्ष सेवा पूर्ण करने पर पदोन्नति दी जाए।
उन्होंने कहा कि नई पेंशन स्कीम को बंद किया जाए और पुरानी पेंशन स्कीम को बहाल किया जाए। वहीं इंश्योरेंस एम्प्लॉय यूनियन के अध्यक्ष कैलाश ने कहा कि इंश्योरेंस एम्प्लॉय यूनियन भी अपनी मांगों को लेकर दो दिवसीय हड़ताल शुरू कर दी है।
Read Also : Bharat Bandh Today LIVE ट्रेड यूनियनों ने दो दिवसीय राष्ट्रव्यापी हड़ताल का किया आह्वान
Connect With Us: Twitter Facebook