Faridabad News: फरीदाबाद में आज से नो-पार्किंग एरिया में वाहन खड़ा करने पर कटेगा पोस्टल चालान

0
76
Faridabad News: फरीदाबाद में आज से नो-पार्किंग एरिया में वाहन खड़ा करने पर कटेगा पोस्टल चालान
Faridabad News: फरीदाबाद में आज से नो-पार्किंग एरिया में वाहन खड़ा करने पर कटेगा पोस्टल चालान

यातायात पुलिस ने जारी की एडवाइजरी
Faridabad News (आज समाज) फरीदाबाद: जिले की ट्रैफिक पुलिस आज से एक विशेष अभियान चलाने जा रही है। इस अभियान के तहत नो-पार्किंग एरिया में खड़े वाहनों का पोस्टल चालान किया जाएगा। वहीं नो-पार्किंग एरिया में खड़े वाहनों को पुलिस के्रन की मदद से पुलिस स्टेशन भी लेकर जाएगी। इस बारे में जानकारी देते हुए फरीदाबाद में पुलिस ने नो-पार्किंग एरिया में वाहन खड़ा करने को लेकर एडवाइजरी जारी की है।

पुलिस उपायुक्त यातायात जसलीन कौर ने कहा कि नियमों का उल्लंघन करने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि देखने में आ रहा है कि वाहन चालक अपने वाहनों को इधर-उधर नो पार्किंग में खड़ा करके यातायात को बाधित करते हैं, जिस कारण आमजन को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।

दुर्घटना का कारण बनते है नो पार्किंग में खड़े वाहन

कई बार तो ऐसे वाहनों के कारण दुर्घटना हो जाती है। जिस संबंध में संज्ञान लेते हुए नो पार्किंग में खड़े हुए वाहनों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करने के लिए यातायात पुलिस फरीदाबाद द्वारा 12 दिसंबर से ऐसे वाहनों के विरुद्ध अभियान चलाया जाएगा। नो पार्किंग में खड़े हुए वाहनों को क्रेन के माध्यम से उठाकर यार्ड में खड़ा किया जाएगा और वाहनों के पोस्टल चालान किए जाएंगे।

नो पार्किंग वाहन न खड़ा करने की अपील की

यातायात पुलिस आमजन से अपील की है कि फरीदाबाद में यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाने में पुलिस का सहयोग करें और नो पार्किंग में अपने वाहनों को खड़ा ना करें। अन्यथा ऐसे वाहनों के विरुद्ध यातायात नियमों के अंतर्गत कार्रवाई की जाएगी।