Post Office scheme: इस स्कीम में 10,000 रुपए के निवेश पर मिल रहा शानदार ब्याज

0
951
Post Office scheme: इस स्कीम में 10,000 रुपए के निवेश पर मिल रहा शानदार ब्याज
Post Office scheme: इस स्कीम में 10,000 रुपए के निवेश पर मिल रहा शानदार ब्याज

बल्कि इस स्कीम में आपको अच्छा खासा रिटर्न भी मिलता है। एनपीएस स्कीम के तहत आप 5 सालों के लिए निवेश करते हैं। इसके अलावा इस स्कीम पर इनक टैक्स में छूट मिलती है। इस स्कीम के तहत निवेश अपने खाते को दूसरे के नाम पर भी ट्रांसफर कर सकता है। ये लोगों को काफी आकर्षित करता है। चलिए इस स्कीम के बारे में विस्तार से जानते हैं इसमें कौन निवेश कर सकता है।

पोस्ट ऑफिस की ऑफिशियल वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक एनपीएस के तहत कोई भी शख्स अकेले अपना खाता ओपन करा सकता है या फिर दो से तीन लोग मिलकर ज्वाइंट खाता ओपन कर सकते हैं। इसके अलावा 18 साल से कम आयु वालों के लिए उसके माता-पिता खाता ओपन करा सकते हैं। जबकि 10 साल से ज्यादा आयु वाले नाबालिग के नाम से खाता ओपन करने की सुविधा पेश कराई जाती है।

मिलता है 7.7 फीसदी का रिटर्न

पोस्ट ऑफिस की एनपीएस स्कीम पर 7.7 फीसदी का सालाना ब्याज मिलता है। इस ब्याज पर हर साल कंपाउंडिंग ब्याज भी मिलता है। लेकिन निवेश की समय अवधि पूरी होने पर दिया जाता है।

अगर आप स्मॉल सेविंग स्कीम के तहत 5 साल के लिए 10 हजार रुपये का निवेश करते हैं तो जमा मैच्योर होने पर आपको 14490 रुपये प्राप्त होंगे। इसमें 10 हजार रुपये तो आपका मूलधन हो गया है। जबकि 4490 रुपये का रिटर्न के रूप में प्राप्त होता है।

1000 रुपये से कर सकते हैं शुरुआत

एनपीएस स्कीम में जमा की जाने वाली सबसे कम रकम 1000 रुपये है। जबकि आप 100 रुपये के मल्टीपल में जितना चाहें उतना पैसा जमा कर सकते हैं। जमा रकम पर इनकम एक्सट धारा 80सी के तहत छूट भी दी जाती है। एनएससी में आपका जमा पैसा जमा किया गया तारीख 5 सालों के बाद पूरा होगा।