Post Office Scheme : मौजूदा समय में हर कोई अपने भविष्य को सुरक्षित करने के लिए निवेश करना चाहता है। लेकिन अच्छा रिटर्न न मिलने की वजह से मन में उथल-पुथल मची रहती है.। ऐसे में अगर आप भी किसी बेहतरीन निवेश स्कीम की तलाश में हैं तो आपकी तलाश पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम के जरिए पूरी होती है।
क्योंकि इस स्कीम में कम निवेश पर अच्छा रिटर्न मिलता है। दरअसल हम बात कर रहे हैं पोस्ट ऑफिस की ग्रामीण सुरक्षा स्कीम की, इस स्कीम में निवेशकों को बिना किसी जोखिम के अच्छा रिटर्न मिलता है।
पोस्ट ऑफिस ग्राम सुरक्षा स्कीम काफी लोकप्रिय स्कीम है। इस स्कीम को खास तौर पर गांव के लोगों के लिए बनाया गया है. ताकि गांव के लोगों को कम निवेश पर आर्थिक सुरक्षा मिल सके।आपको बता दें कि इस स्कीम में आपको सिर्फ 50 रुपये निवेश करने होते हैं। इसके बाद बड़ा फंड मिलता है। इसके लिए कुछ पात्रता तय की गई है. आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।
ग्राम सुरक्षा योजना के लिए पात्रता
आपको बता दें कि पोस्ट ऑफिस की इस योजना में 19 साल से लेकर 35 साल तक का हर व्यक्ति निवेश कर सकता है। सरकार की ओर से एक निश्चित आयु भी तय की गई है। इसके बाद ही आप खाता खोल सकते हैं। पोस्ट ऑफिस की इस योजना की मैच्योरिटी की बात करें तो आपको 10 साल, 15 साल और 20 साल के विकल्प के साथ मैच्योरिटी मिलती है। आप अपनी सुविधा के अनुसार मैच्योरिटी अवधि चुन सकते हैं। इस योजना का लाभ उठाने के लिए कुछ जरूरी दस्तावेजों की जरूरत होती है।
कितना है प्रीमियम भुगतान
ग्राम सुरक्षा योजना में कोई भी आवेदक अपनी क्षमता के हिसाब से पैसा जमा कर सकता है। आप इसमें मासिक, तिमाही, छमाही और सालाना निवेश कर सकते हैं।
इस योजना में आपको रोजाना सिर्फ 50 रुपये निवेश करने होंगे। जो कि मासिक 1500 रुपये बनता है। इसके बदले में आपको एक तय अवधि पर 35 लाख रुपये रिटर्न के तौर पर मिलेंगे।
कैसे जमा होगा 35 लाख का फंड
अगर आप रोजाना 50 रुपये जमा करते हैं तो इस हिसाब से आपकी जमा राशि एक महीने में 1500 रुपये हो जाती है। इसी तरह आपका निवेश एक साल में 18 हजार रुपए हो जाएगा। वहीं अगर किसी व्यक्ति की उम्र 19 साल से 55 साल के बीच है तो कुल निवेश 6 लाख 48 हजार रुपए होगा। इसके बाद मैच्योरिटी पर यह 30 लाख से 35 लाख रुपए हो जाएगा।
यह भी पढ़ें : Aadhaar Card Update : आधार कार्ड के दुरुपयोग और चोरी की घटनाओं से कैसे बचा जाये ,इन स्टेप्स को करें फॉलो