Post Office Scheme: पोस्ट आफिस की लेटेस्ट स्कीम्स में करें निवेश, कुछ ही टाइम मेें बढ़ जाएगी इनकम

0
110
Post Office Scheme पोस्ट आफिस की लेटेस्ट स्कीम्स में करें निवेश, कुछ ही टाइम मेें बढ़ जाएगी इनकम
Post Office Scheme पोस्ट आफिस की लेटेस्ट स्कीम्स में करें निवेश, कुछ ही टाइम मेें बढ़ जाएगी इनकम

Post Office Latest Scheme, (आज समाज), नई दिल्ली: देश की बड़ी संस्थाओं में गिने जाने वाली पोस्ट आफिस की तरफ से अब कई बेहतरीन स्कीम चल रही हैं, जिनसे जुड़कर लोग अमीर बनने का सपना पूरा कर रहे हैं। अगर आप एक मुश्त बड़ी इनकम प्राप्त करना चाहते हैं तो परेशान होने की जरूरत नहीं है। आप स्कीम्स का आराम से लाभ उठा सकते हैं।

नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट स्कीम

पोस्ट आफिस के प्लान का नाम नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट स्कीम है, जो हर मोर्चे पर लोगों को पैसे कमाने का मौका दे रहा है। आपने पैसा कमाने का आफर हाथ से निकाला तो फिर पछतावा करना पड़ता है, क्योंकि बार-बार ऐसे आफर नहीं आते हैं। आपको निवेश से संबंधित जरूरी बातों को जानना होगा। इसके लिए ध्यान से आर्टिकल पढ़ने की जरूरत होगी।

नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट स्कीम से जुड़ी जरूरी बातें

पोस्ट आफिस की नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट स्कीम से जुड़ी जरूरी बातों को जानना होाग। स्कीम के तहत कोई व्यक्ति अकेले अपना अकाउंट ओपन कराते हैं तो फिर कोई भी चिंता ना करें। इसके अलावा योजना में अकाउंट ओपन कराने के लिए न्यूनतम उम्र 18 साल होना जरूरी है। 10 साल से ज्यादा अधिक वाले नाबालिग के नाम से अकाउंट खोलने की सुविधा का फायदा भी ले सकते हैं।

स्कीम में सबसे कम राशि 1000 रुपए

स्कीम में सबसे कम राशि 1000 रुपए है, जबकि आप 100 रुपये के गुणक में जितना चाहें उतना पैसा जमा करने का काम कर सकते हैं। इसके साथ ही डिपॉजिट अमाउंट पर इनकम एक्ट की धारा 80सी के तहत छूट प्रदान की जाती है। एनएससी में आप आपका डिपॉडिट पैसा जमा की गई तारीख पांच साल बाद पूरा करना होगा।

इतना मिलेगा रिटर्न

भारत में अब कई शानदार स्कीम चलाई जा रही हैं, जो लोगों का दिल जीत रही हैं। नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट स्कीम पर 7.7 फीसदी सालाना का ब्याज मिल रहा है। स्कीम में ब्याज पर हर साल चक्रवृद्धि ब्याज का भी फायदा मिल रहा है। निवेश की समय अवधि पूरी होने पर देने का काम किया जाता है। आप इस लघु बचत योजना के तहत 5 साल के लिए 10,000  रुपए का निवेश कर सकते हैं। स्कीम में डिपॉजिट मैच्योर होने पर आपको 14,490 रुपए मिल जाएंगे। इसमें 10 हजार रुपए तो आपकी जमा और 4,490 रुपए ब्याज के रूप में मिल जाएंगे।