विकास दुबेके एनकाउंटर के बाद कई सवाल उठ रहे हैं। आज सुबह एनकाउंटउ में एसटीएफ की गोलियों से विकास मारा गया। जब विकास नेहथियार लेकर भागने की कोशिश कर रहा था तब एसटीएफ की टीम ने उसे गोली मारी। उसके सीनेऔर कमर में दो गोलियां लगी। अब कानपुर हैलट अस्पताल में विकास की बॉडी सील कर दी गई है और उसकी बॉडी का कोरोना टेस्ट कराया जाएगा। जिसक ेबाद उसकी बॉडी का पोस्टमार्टम होगा। कानपुर के एसपी वेस्ट डॉ. अनिल कुमार ने बताया कि पुलिस वाहन पलटने के बाद पुलिस की पिस्टल छीन कर विकास दुबे भागने लगा। एसकार्ट में पीछे लगी गाडिय़ों में तैनात कानपुर एसटीएफ और पुलिस के जवानों ने घेराबंदी की और विकास को सरेंडर करने को कहा, लेकिन वह नहीं माना और पुलिस पर फायरिंग करने लगा। जवाबी कार्रवाई में गोली लगने से मौत हो गई।