किसानों ने जताया विरोध, कहा, जमीनों का कम मुआवजा दे रही सरकार

Bharat Mala National Highway (आज समाज), बठिंडा : भारत माला नेशनल हाईवे के तहत गुरुवार को सुबह बठिंडा के गांव दुन्नेवाला एवं शेरगढ़ में पुलिस बल की मौजूदगी में किसानों की जमीनों का कब्जा लिया गया। ज्ञात रहे कि पिछले काफी समय से यहां पर हाइवे का कार्य केवल इसलिए शुरू नहीं हो पा रहा था क्योंकि किसान अपनी जमीन का कब्जा इसलिए नहीं दे रहे थे क्योंकि उनका कहना था कि सरकार उनकी जमीनों का काफी कम मुआवजा दे रही है।

किसानों ने भारतीय किसान यूनियन एकता उगराहां के बैनर तले प्रशासन एवं पुलिस बल का विरोध जताया तो पुलिस ने बल प्रयोग करते हुए किसानों को तितर बितर कर दिया। भारतीय किसान यूनियन एकता उगराहां के किसान नेता राम सिंह ब्लाक संगत का कहना था कि आज सुबह भारी पुलिस फोर्स उनके गांव दुन्नेवाला एवं शेरगढ़ में पहुंची और जमीन का कब्जा लेना शुरू कर दिया।

ये भी पढ़ें : Amritsar Crime News : महिला ने प्रेमियों से करवाई पति की हत्या

ये भी पढ़ें : Punjab Pollution News : धुंए और धुंध की चादर में लिपटा पंजाब

किसान नेताओं ने यह आरोप लगाया

किसान नेता ने आरोप लगाया कि इस नेशनल हाईवे के लिए किसानों की जमीन को एक्वायर किया गया है, लेकिन जमीन मालिक किसानों को बहुत कम मुआवजा दिया गया है। इसी कारण किसान अपनी कीमती जमीन का कब्जा प्रशासन को नहीं दे रहे थे लेकिन आज प्रशासन ने पुलिस बल के सहयोग से जबरी किसानों से उनकी जमीन का कब्जा लिया है। उन्होंने कहा कि अगर किसानों को बनता मुआवजा मिले तो किसान अपनी एक्वायर जमीन का खुद ही प्रशासन को कब्जा दे देते। किसानों ने कहा कि अगर प्रशासन इसी तरीके से पुलिस बल के सहयोग से जमीन का कब्जा लेगा तो किसान भी चुप नहीं बैठेंगे।

ये भी पढ़ें : Punjab News Update : उपचुनाव के लिए मतदान शांतिपूर्ण संपन्न, अब 23 को नतीजे

ये भी पढ़ें : Punjab Crime News : हथियार रिकवर करने गई पुलिस टीम पर हमला