आज समाज डिजिटल, पानीपत:
पानीपत। राजकीय महाविद्यालय इसराना में महिला प्रकोष्ठ, भूगोल विभाग व आई क्यू ए सी कमेटियों के संयुक्त तत्वावधान में जीवन कौशल विषय पर व्याख्यान आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य सन्दीप कंधवाल व संचालन शिक्षिका संगीता रानी व डॉ प्रवीन कुमार के द्वारा किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि डॉ मुनीराम ने विद्यार्थियों को मनोविज्ञान व पर्यावरण विषय का महत्ता पर विस्तार से वर्णन किया।

 

पॉजिटिव वातावरण मनुष्य के जीवन में आंतरिक व बाहरी परिवर्तन लाता है : डॉ मुनीराम

महिलाएं जीवन में सबसे अधिक पॉजिटिव एनर्जी से भरी हुई होती है

उन्होंने कहा कि पॉजिटिव वातावरण मनुष्य के जीवन में आंतरिक व बाहरी परिवर्तन लाता है। महिलाएं जीवन में सबसे अधिक पॉजिटिव एनर्जी से भरी हुई होती है तभी तो प्राचीन काल से ही महिलाओं को जीवनदायनी कहा गया है। इसके साथ डॉ मुनीराम ने अधिक से अधिक पौधे लगाकर पर्यावरण को बचाने का संदेश दिया।उन्होंने कहा जहां मुंह जितने अधिक पेड़पौधों होंगे वहां उतनी ज्यादा पॉजिटिव एनर्जी मिलती है। इस दौरान डॉ राजपाल कौशिक, डॉ रीति गुप्ता, डॉ प्रियंका,  पवन कुमार, पिंकी, कविता, मैडम कृष्णा सहित समस्त महाविद्यालय परिवार मौजूद रहा।

 

 

यह भी पढ़ें:गर्मी राहत के लिए बनते हैं बांके बिहारी के स्पेशल फूल-बंगले 

यह भी पढ़ें  भगवान विष्णु-लक्ष्मी की करें पूजा और ये करें दान Third Day Of Akshaya

यह भी पढ़ें  हर कोई माने रामभक्त हनुमान जी को Ram Bhagat Hanuman ji

यह भी पढ़ें  महादेव की आराधना से मिलता है मोक्ष Worship Of Mahadev Gives Salvation

यह भी पढ़ें हनुमान जी ने भक्तों से जुड़ा शनिदेव ने दिया था वचन Hanuman Ji With Shani Dev

Connect With Us : Twitter Facebook