Poshan Abhiyaan Scheme : पोषण ट्रैकर एप पर डाटा अपलोड करने के संबंध में समीक्षा बैठक आयोजित

0
124
परियोजना अधिकारी व सुपरवाइजरों की बैठक लेते सीटीएम डा. मंगल सेन।
परियोजना अधिकारी व सुपरवाइजरों की बैठक लेते सीटीएम डा. मंगल सेन।
  • आंगनबाड़ी सेंटरों पर होने वाली गतिविधियों का डाटा समय अनुसार पोषण ट्रैकर पर करें अपलोड : डा. मंगल सेन

Aaj Samaj (आज समाज), Poshan Abhiyaan Scheme, नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:
पोषण अभियान स्कीम के संबंध में नगराधीश डा. मंगल सेन ने आज लघु सचिवालय नारनौल में पोषण ट्रैकर एप पर डाटा अपलोड करने के बारे में महिला एवं बाल विकास विभाग के परियोजना अधिकारी व सुपरवाइजर के साथ समीक्षा बैठक की तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

नगराधीश डा. मंगल सेन ने सुपरवाइजरों को निर्देश दिए कि आंगनबाड़ी से संबंधित आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के पास जो भी मैन्युअल डाटा है उसे जल्द से जल्द पोषण ट्रैकर एप पर अपलोड करवाएं। उन्होंने कहा कि आगे भी जो प्रतिदिन की गतिविधियां हैं उसे प्रतिदिन पोषण ट्रैकर एप पर अपलोड करें और जो हर माह की गतिविधियां है उन्हें हर माह समय अनुसार पोषण ट्रैकर एप पर अपलोड करें।

उन्होंने सुपरवाइजर को निर्देश दिए की सुपरवाइजर आंगनबाड़ी वर्करों के साथ आपसी तालमेल करके आंगनबाड़ी सेंटरों पर होने वाली गतिविधियों का डाटा समय अनुसार पोषण ट्रैकर पर अपलोड करवाएं।

इस अवसर पर जिला कार्यक्रम अधिकारी संगीता यादव, पोषण नोडल अधिकारी अनूप सिंह, परियोजना अधिकारी सरला यादव, कमला सोनी व कांता कुमारी के अलावा सुपरवाइजर व अन्य कर्मचारी मौजूद थे।

यह भी पढ़ें  : JioTV Premium Plans : जियो ने लॉन्च किए 3 नए ‘जियोटीवी प्रीमियम प्लान्स’, प्लान के साथ ही मिलेगा ओटीटी ऐप्स सब्सक्रिप्शन

यह भी पढ़ें  : Mayor Renu Bala Gupta : नगर निगम हाऊस की बैठक में प्रस्तुत सभी 12 प्रस्ताव मे से 11 सदन की सहमति से हुए पास, महापौर रेनू बाला गुप्ता ने की अध्यक्षता

Connect With Us: Twitter Facebook