Haryana News: हरियाणा में सीईटी रजिस्ट्रेशन के लिए 2 मई से खुलेगा पोर्टल

0
147
Haryana News: हरियाणा में सीईटी रजिस्ट्रेशन के लिए 2 मई से खुलेगा पोर्टल
Haryana News: हरियाणा में सीईटी रजिस्ट्रेशन के लिए 2 मई से खुलेगा पोर्टल

ग्रुप-सी और ग्रुप-डी की सरकारी नौकरियों के लिए सीईटी एग्जाम पास करना जरूरी
Chandigarh News (आज समाज) चंडीगढ़: नौकरी की राह देख रहे प्रदेश के लाखों युवाओं के लिए अच्छी खबर सामने आई है। अगले महीने 2 मई से सीईटी के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू होने की उम्मीद जताई जा रही है। हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग सीईटी एग्जाम कराने की तैयारियों में जुटा हुआ है। दरअसल, हरियाणा में ग्रुप-सी और ग्रुप-डी की सरकारी नौकरियों के लिए सीईटी का एग्जाम पास करना जरूरी है।

अभी तक सिर्फ एक ही बार सीईटी का एग्जाम हुआ है। इस एग्जाम के लिए सबसे पहले वन टाइम रजिस्ट्रेशन करवाया जाएगा, जिसकी पूरी तैयारी हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग की ओर से कर दी गई है। जानकारी के मुताबिक, सीईटी को लेकर जारी किए जाने वाले विज्ञापन को फाइनल रूप दिया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक, इस विज्ञापन में बताया जाएगा कि ग्रुप-सी और ग्रुप-डी के लिए सीईटी का आयोजन किसी एजेंसी द्वारा कराया जाएगा या फिर हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग की ओर से ही कराया जाएगा।

20 मई तक पूरा की जाएगी रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया

मई के पहले हफ्ते में सीईटी एग्जाम के लिए वन टाइम रजिस्ट्रेशन शुरू हो जाएगा, जो कि लगभग 20 मई तक पूरा कर लिया जाएगा। इसके बाद मई के तीसरे हफ्ते तक फीस भी जमा करवा ली जाएगी। रजिस्ट्रेशन के बाद जल्द ही एग्जाम भी करवाए जाएंगे। गौरतलब है कि मुख्यमंत्री नायब सैनी ने पहले ही ऐलान कर दिया था कि मई के महीने में सीईटी एग्जाम कराए जाएंगे।

ये भी पढ़ें : हरियाणा के 6 जिलों में आंधी-तूफान और बारिश का अलर्ट