Jind News : यूजी व पीजी कोर्स की रिक्त सीटों के लिए फिर खुला पोर्टल

0
114
Portal opened again for vacant seats of UG and PG courses
राजकीय महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ . सत्यवान मलिक।
  • जिन विद्यार्थियों का नाम मेरिट लिस्ट में आएगा, वो बुधवार रात 12 बजे तक जमा करवा सकते हैं फीस
  • महाविद्यालयों में अभी भी हैं बीस प्रतिशत सीटें रिक्त

(Jind News) जींद। महाविद्यालयों में यूजी व पीजी कोर्स की रिक्त सीटों पर दाखिले के लिए उच्चतर शिक्षा विभाग ने एक बार फिर से पोर्टल खोल दिया है। हालांकि पोर्टल 21 से 23 अक्टूबर तक खोला गया है। ज्यादातर कॉलेज में कम ही सीट बची हुई हैं तो कॉलेजों की दाखिला कमेटी द्वारा बुधवार को आखिरी दिन ही फिजिकल काउंसलिंग के तहत मेरिट के आधार पर दाखिले किए जाएंगे। जिन विद्यार्थियों का नाम मेरिट लिस्ट में आएगा, वह विद्यार्थी बुधवार को रात 12 बजे तक लेट फीस के साथ रुपये जमा करवा कर अपना दाखिला सुनिश्चित कर सकते हैं। गौरतलब है कि यूजी कोर्स में जिलेभर में विभिन्न 17 राजकीय व निजी कॉलेजों में साढ़े दस हजार सीट हैं।

जिसमें से अभी लगभग 20 प्रतिशत सीट खाली बची हुई हैं। उच्चतर शिक्षा विभाग द्वारा यूजी कोर्स में पांच जुलाई से लेकर 15 जुलाई तक दो मेरिट लिस्ट के आधार पर दाखिले हुए थे। इसके बाद खाली बची सीटों पर 17 जुलाई से लेकर 30 जुलाई तक लेट फीस के साथ दाखिले हुए थे। फिर भी यूजी कोर्स में सीट खाली बच गई थी तो उच्चतर शिक्षा विभाग ने पांच अगस्त को दोबारा से पत्र जारी कर 14 अगस्त तक दाखिले के लिए पोर्टल खोल दिया थाए लेकिन इसके बाद भी यूजी कोर्स में सीट नहीं भरी।

फिर बाद उच्चतर शिक्षा विभाग ने यूजी कोर्स में दाखिले को लेकर 21 अगस्त को दोबारा से पोर्टल खोला था। इसके तहत यूजी कोर्स में 21 से 30 अगस्त तक ओपन काउंसिलिंग के तहत कॉलेज स्तर पर दाखिले हुए थे। कॉलेजों में खाली सीट रहने के बाद 25 सितंबर को एक दिन के लिए उच्चतर शिक्षा विभाग ने पोर्टल खोला था। वहीं जिलेभर के सात कॉलेजों में पीजी कोर्स में लगभग 1140 सीट हैं।

पीजी कोर्स में एक अगस्त से लेकर छह अगस्त तक पहली मेरिट लिस्ट व उसके बाद खाली बची सीटों पर आठ अगस्त से लेकर 24 अगस्त तक फिजिकल काउंसलिंग के जरिये दाखिला प्रक्रिया चली थी। इसके बाद पीजी कोर्स में दाखिले के लिए पांच सितंबर से लेकर 12 सितंबर तक पोर्टल खोला गया था। फिर भी यूजी व पीजी कोर्स में सीट खाली रह गई थी। कॉलेजों के आग्रह पर उच्चतर शिक्षा विभाग ने 21 से 23 अक्टूबर तक पोर्टल खोला है।

राजकीय महाविद्यालय के प्राचार्य डा. सत्यवान मलिक ने बताया कि जिन विद्यार्थियों का नाम मेरिट लिस्ट में आएगा, उनके पास बुधवार को रात 12 बजे तक लेट फीस के साथ निर्धारित फीस जमा करवाने का समय  रहेगा। उच्चतर शिक्षा विभाग ने 21 से 23 अक्टूबर तक यूजी कोर्स व  पीजी कोर्स में खाली सीटों पर दाखिले के लिए पोर्टल खोला था। अभी भी कॉलेज में कुछ संकायों में सीट खाली बची हुई हैं। बुधवार को राजकीय पीजी कॉलेज में फिजिकल काउंसलिंग होगी।

 

यह भी पढ़ें : Jind News : नगरायुक्त ने नप सभागार में शिविर लगा सुनी समस्याएं