पटियाला। मुख्यमंत्री कैंप आफिस पटियाला में ओऐसडी के ओहदे पर तैनात सीनियर पीसीऐस अधिकारी राजेश शर्मा को मुख्यमंत्री कै. अमरिन्दर सिंह का डिप्टी प्रिंसीपल सचिव नियुक्त किया है। आज इस मौके गरीब सेवा सोसायटी के प्रधान जसविन्दर जुल्का, डा. मंजू अरोड़ा, चेयरमैन परमजीत पम्मी बेदी और पंजाब गारमेंट एसोसिएशन के चेयरमैन नरेश सिंगला की तरफ से राजेश शर्मा को सम्मानित किया गया। इस मौके जुल्का ने कहा कि डिप्टी प्रिंसिपल सचिव रजेश सिंगला इमानदारी और कुशलता की मिसाल हैं। उनकी इसी काबलीयत को मुख्य रखते हुए सरकार की तरफ से उनको इस उच्च ओहदे पर बिराजमान किया गया है, क्योंकि राजेश शर्मा 2017 से मुख्यमंत्री कैंप आफिस में अपनी ड्यूटी को बहुत इमानदारी और मेहनत के साथ निभा कर समूचे पटीयालवियो का दिल जितते आ रहे हैं।
इस मौके डा. विकास गोयल, ऐसपी चांद, वाईपी सूद, भावनाप्रीत साहनी, हरप्रीत बेदी, नीलम संधू, सत्यता जैन, शविन्दर जुल्का, जसपाल जिन्दल, कमल गर्ग, जगजीत सिंह उपस्थित थे।