राजस्थान में गरीब परिवारों को 500 रुपये में मिलेंगे उज्जवला गैस सिलेंडर

0
291
Poor Families in Rajasthan will get Ujjwala Gas Cylinders

आज समाज डिजिटल: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सोमवार के दिन जानकारी देते हुए कहा कि उनकी सरकार गरीब परिवारों को रसोई गैस का सिलेंडर 500 रुपये में उपलब्ध करवाने के काम में लगी हुई है। गहलोत ने ये घोषणा यहां भारत जोड़ो यात्रा के तहत एक जनसभा को संबोधित करते हुए की।

हम कदम उठाएंगे जिससे महंगाई की मार कम हो-गहलोत

मुख्यमंत्री ने कहा, मैं इस मौके पर यह घोषणा करता हुं कि, ऐसे लोग जो गरीबी रेखा से नीचे हैं और उज्जवला योजना से जुड़े हैं। एक अप्रैल के बाद साल में 12 सिलेंडर 1040 रुपये वाला सिलेंडर 500 रुपये में देंगे। ये मैं आपसे वादा करना चाहता हूं। उन्होंने कहा, महंगाई के वक्त में राहुल गांधी जी ने हमें कहा है कि आप क्या कमी कर सकते हैं, हमें कई सुझाव मिले हैं लोगों से, जिनका अध्ययन कर रहे हैं। मैं अगले महीने बजट पेश करूंगा, इसलिए इस मौके पर मैं एक ही बात कहना चाहूंगा बाकी घोषणाएं मैं बजट में करूंगा।

गहलोत ने कहा, इस महंगाई के जमाने में जो कुछ हम कर सकते हैं राहुल गांधी की यात्रा को यादगार बनाने के लिए रसोई खर्च की बढ़ती मार को कम करने के लिए मैं चाहूंगा कि ऐसी योजना अगले बजट में आए जिससे कि रसोई के सामान की किट भी मिल सके उन परिवारों को जिनको जरूरत है। इस तरह और कदम उठाएंगे जिससे महंगाई की मार कम हो।

यह भी पढ़ें – Transgender Judge Joyita Mondal : ट्रांसजेंडर समुदाय के अधिकारों व विकास के लिए आरक्षण जरूरी

यह भी पढ़ें – देश को सुपर पावर बनाने के लिए प्रधानमंत्री के ‘पंच प्रण’ पूरे करने जरूरी : राजनाथ

Connect With Us: Twitter Facebook