Poonch Infiltration: सेना ने जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में 7 घुसपैठियों को मार गिराया

0
82
Poonch Infiltration
Poonch Infiltration: सेना ने जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में 7 घुसपैठियों को मार गिराया

Army Kills 7 Pak Infiltrators, (आज समाज), श्रीनगर: भारतीय सेना ने जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में 7 घुसपैठियों को मार गिराया है। मारे गए लोगों में 2-3 पाकिस्तानी सेना के जवान शामिल हैं। सूत्रों के अनुसार घटना जिले के कृष्णा घाटी सेक्टर में नियंत्रण रेखा पर 4-5 फरवरी की रात की है। बता दें कि पाकिस्तान ने 5 फरवरी को ‘कश्मीर एकजुटता दिवस’ मनाया था और इसी बीच सीमा पार से घुसपैठ की कोशिश की जा रही थी। हाल के महीनों में, जम्मू क्षेत्र के विभिन्न जिलों में आतंकी हमले बढ़े हैं, जिसमें 18 सुरक्षाकर्मियों सहित 44 लोग मारे गए हैं।

पाकिस्तान की बॉर्डर एक्शन टीम पर हमला

गौरतलब है कि पाकिस्तान हर साल भारत विरोधी एजेंडे को आगे बढ़ाने के मकसद से ‘कश्मीर एकजुटता दिवस’ मनाता है। सूत्रों ने बताया कि सेना ने पाकिस्तान की बॉर्डर एक्शन टीम (बीएटी) पर घात लगाकर उस समय हमला किया, जब वे एक अग्रिम चौकी पर हमला करने का प्रयास कर रहे थे। पाकिस्तान की बीएटी सीमा पार आॅपरेशन के लिए विशेष इकाइयां हैं।

अल-बद्र समूह के हो सकते हैं मारे गए आतंकी

सूत्रों के अनुसार हमले में मारे गए आतंकी संभवत: अल-बद्र समूह के सदस्य थे। यह घटनाक्रम ऐसे समय में हुआ है जब पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने इस सप्ताह की शुरुआत में कहा था कि वह भारत के साथ कश्मीर समेत सभी मुद्दों को बातचीत के जरिए सुलझाना चाहते हैं।

जैश व लश्कर ने पीओके में आयोजित किया सम्मेलन

दिलचस्प बात यह है कि यह ताजा पहल ऐसे समय में हुई है जब जैश-ए-मोहम्मद (जेईएम) और लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) जैसे आतंकी संगठनों के कमांडरों ने पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में एक सम्मेलन आयोजित किया था। बताया गया है कि इसमें हमास के शीर्ष नेता भी शामिल हुए हैं।

जम्मू-कश्मीर और लद्दाख हमेशा भारत  का अभिन्न अंग

भारत कई बार कह चुका है कि जम्मू-कश्मीर और लद्दाख हमेशा देश का अभिन्न अंग था, है और रहेगा। नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार की ओर से यह भी कई बार कहा जा चुका है कि पाकिस्तान के साथ अच्छे संबंध केवल आतंक और हिंसा से मुक्त वातावरण में ही संभव हैं। केंद्र की मोदी सरकार द्वारा 2019 में जम्मू-कश्मीर के विशेष दर्जे को रद्द करने वाले अनुच्छेद 370 को निरस्त करने के बाद से दोनों देशों के बीच कूटनीतिक और व्यापारिक संबंधों में गिरावट आई है।

ये भी पढ़ें : Bihar के लिए बजट घोषणाओं से प्रदेश एनडीए के एमपी खुश, पीएम को दी बधाई