आज समाज डिजिटल, Pooja Singhal Case Update : झारखंड की पूर्व खान सचिव और निलंबित IAS पूजा सिंघल पर मनी लॉन्ड्रिंग के केस में आरोप तय किए गए। ED की विशेष PMLA कोर्ट ने पूजा सिंघल पर आरोप तय किए है। अब कोर्ट में ट्रायल चलेगा, सुनवाई के दौरान पूजा सिंघल भी कोर्ट में मौजूद थीं। ED की स्पेशल कोर्ट के न्यायाधीश पीके शर्मा ने कोर्ट में आरोपों को पढ़कर सुनाया।
पूजा सिंघल के पति अभिषेक झा के CA सुमन और इंजीनियर शशि प्रकाश के खिलाफ भी इस मामले में आरोप तय किए गए। यह दोनों फिलहाल न्यायिक हिरासत में हैं। शशि प्रकाश ने खुद कोर्ट के समक्ष सरेंडर किया था और सुमन कुमार को ED ने गिरफ्तार किया था। ED ने मामले में अपनी जांच के बाद चार्जशीट दाखिल की और पूजा सिंघल के साथ शशि प्रकाश और सुमन कुमार को मनी लॉन्ड्रिंग का आरोपी बनाया।
मनरेगा घोटाला में पूजा सिंघल के ऊपर यह कार्रवाई चल रही है। साल 2008-09 और 2009-10 में खूंटी में मनरेगा घोटाला हुआ था। पूजा सिंघल तब 16 फरवरी 2009 से 19 जुलाई 2010 तक खूंटी की डीसी थीं। मनरेगा घोटला में ईडी ने 6 मई 2022 को झारखंड में पूजा सिंघल के 20 से अधिक ठिकानों पर छापेमारी की थी।
सुमन के घर से 19 करोड़ रुपए कैश बरामद किया गया था। 11 मई, 2022 को पूजा सिंघल को मामले में गिरफ्तार किया गया। इस जांच के दौरान ईडी को अवैध खनन घोटाले का भी पता चला जिसकी जांच फिलहाल ईडी कर रही है। मुख्यमंत्री हेंमत सोरेन से भी इसमें पूछताछ की जा चुकी है।
यह भी पढ़ें : Guru Kripa Yatra Train अमृतसर से रवाना, 7 दिन में करेगी 5100 किलोमीटर का सफर, इन स्थलों के होंगे दर्शन
प्रयागराज: प्रयागराज महाकुंभ में 5000 से अधिक नागा सन्यासियों की नयी फौज अखाड़ों में शामिल…
कांग्रेस सरकार में हरियाणा सिख गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान रहे चुके हैं जगदीश झींडा,…
पवन शर्मा चंडीगढ़। भारत के ओलंपिक चैंपियन और जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने रविवार को…
(Best Gaming Phone ) क्या आप मनोरंजन को और भी बेहतर बनाना चाहते हैं, और…
(Tecno Phantom V Flip) इन दिनों मार्केट में स्मार्टफोन की काफी डिमांड है। इसलिए मार्केट…
(iPhone 14) क्या आप अपने लिए नया iPhone लेना चाहते हैं, लेकिन आप इस बात…