Pooja Selected As Scientific Officer : एसडी पीजी कॉलेज पानीपत की होनहार छात्रा का भाभा परमाणु अनुसंधान केन्द्र मुम्बई में बतौर साइंटिफिक ऑफिसर चयन

0
180
Pooja Selected As Scientific Officer
Pooja Selected As Scientific Officer
Aaj Samaj (आज समाज), Pooja Selected As Scientific Officer, पानीपत: एसडी पीजी कॉलेज पानीपत की एमएससी केमिस्ट्री की होनहार छात्रा पूजा का बतौर साइंटिफिक ऑफिसर चयन भाभा परमाणु अनुसंधान केन्द्र मुम्बई मे हो गया है, जिससे पूरे कॉलेज, जिले और प्रदेश को गर्व की अनुभूति हुई है। कॉलेज की यह होनहार छात्रा अन्य विद्यार्थियों के लिए प्रेरणा का स्रोत बनी है। कॉलेज प्रधानपवन गोयल, प्राचार्य डॉ अनुपम अरोड़ा और अन्य प्राध्यापकों ने पूजा एवं उनकी माता-पिता को इस विलक्षण उपलब्धि पर बधाई देते हुए पूजा की मेहनत और लगन की जमकर तारीफ़ की।
  • प्रदेश के अन्य विद्यार्थियों के लिए प्रेरणा बनी एमएससी केमिस्ट्री की यह छात्रा

छात्रा पूजा ग्रुप‘सी’ में बतौर साइंटिफिक ऑफिसर चयनित

विदित रहे कि भारत का परमाणु कार्यक्रम डा. होमी जहांगीर भाभा के नेतृत्व में आरम्भ हुआ था और इस उद्देश्य की प्राप्ति हेतु भारत सरकार के परमाणु ऊर्जा विभाग के अन्तर्गत नाभिकीय विज्ञान एवं अभियांत्रिकी एवं अन्य संबंधित क्षेत्रों के बहु-विषयी भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र को स्थापित किया गया। भाभा परमाणु अनुसंधान (बीएआरसी) केंद्र द्वारा मूलभूत प्रयोगशाला बेंच स्केल अनुसंधान से लेकर संयंत्र परिचालन तक व्यापक वैज्ञानिक एवं प्रौद्योगिकी गतिविधियों तक की व्यापक सुविधाएं उपलब्ध कराई जाती है। ग्रुप‘सी’ में बतौर साइंटिफिक ऑफिसर चयनित होकर छात्रा पूजा ने न सिर्फ प्रदेश के युवाओं को प्रेरित किया है बल्कि इस बात को भी साबित किया है कि कॉलेज में चल रहे एमएससी फिजिक्स और केमिस्ट्री के विद्यार्थियों को वाकई में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा कॉलेज प्रशासन प्रदान कर रहा है। कैंपस प्लेसमेंट के अलावा भी कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने कई ऊँचे पदों को हासिल कर कॉलेज का मान बढ़ाया है।

पूजा ने बीएससी की शिक्षा भी इसी कॉलेज से ही ग्रहण की थी

ग्रामीण अंचल से आने वाले विद्यार्थियों के लिए तो इस उपलब्धि के और भी मायने है क्योंकि पूजा के चयन ने इस बात को भी गलत साबित किया है कि बीएआरसी में चयन पर सिर्फ शहरी विद्यार्थियों तक ही सीमित है। पूजा ने बीएससी की शिक्षा भी इसी कॉलेज से ही ग्रहण की थी। पवन गोयल प्रधान ने अपने बधाई संदेश में कहा कि कॉलेज कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय रसायन विभाग के अतिरिक्त एमएससी केमिस्ट्री विषय को प्रारम्भ करने वाला एक अग्रणी कॉलेज है जिससे जिले के खासतौर पर ग्रामीण विद्यार्थियों को अत्यधिक फायदा हुआ है. हर्ष की बात यह है कि इस पाठ्यक्रम के प्रारम्भ होने के बाद से ही एमएससी रसायन के अनेकों विद्यार्थियों ने यूनिवर्सिटी मेरिट लिस्ट में सर्वोच्च स्थान पाकर अपना भविष्य उज्जवल किया है और कॉलेज को गौरवान्वित किया है। पूजा के परिणाम ने तो इस विभाग की उपलब्धियों पर चार चाँद लगाए है।

देश के ज्ञान एवं विकास को नये क्षितिजों तक ले जाने का भरपूर प्रयास करुंगी :  पूजा

छात्रा पूजा ने बताया कि बीएआरसी में भौतिकी, रसायनिकी एवं जैविक विज्ञानों में प्रगत अनुसंधान कार्य को तीव्रता से आगे बढ़ाने का प्रयास करती है, ताकि देश को विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी के क्षेत्रों में अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पहुंचाया जा सके। बीएआरसीएक बहुमुखी संस्था है जहाँ किये गये अनुसंधान के परिणामों को विकासशील स्तर तक स्थानांतरित कर संबंधित क्षेत्रों तक पहुंचाया जाता है. मैं यहां रहकर अपने अथक प्रयासों से इस देश के ज्ञान एवं विकास को नये क्षितिजों तक ले जाने का भरपूर प्रयास करुंगी।