भिवानी : पूजा राव बनी आरपीआई आठवले कि महिला विंग जिला अध्यक्ष

0
599
pooja rao
pooja rao

पंकज सोनी, भिवानी :
स्थानीय दादरी गेट ढ़ाणा रोड़ स्थित रिपब्लिकन पार्टी आफ इंडिया (आठवले) के कार्यालय में पार्टी के विस्तार व जिले में पार्टी को मजबूत बनाने के लिए एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में मुख्यरूप से रिपब्लिकन पार्टी आॅफ इंडिया (आठवले) के राष्ट्रीय सचिव कुंदन चौधरी ने शिरकत की तथा अध्यक्षता जिला अध्यक्ष राजेश चौधरी ने की। बैठक में उपस्थित सभी सदस्यों से विचार विमर्श करके पूजा राव के सामाजिक कार्यों को देखते हुए उन्हें पार्टी की महिला विंग जिला अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी सौंपी तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। पूजा राव ने अपनी नियुक्ति पर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केन्द्रीय मंत्री रामदास आठवले, राष्ट्रीय सचिव कुंदन चौधरी व जिला अध्यक्ष राजेश चौधरी का आभार जताते हुए कहा कि उन्हें जो जिम्मेदारी सौंपी है उसे वे पूरी ईमानदारी व निष्ठा के साथ पूरा करेंगी। उन्होंने कहा कि अधिक से अधिक महिलाओं को पार्टी की नीतियों से अवगत करवा उन्हें पार्टी के साथ जोड़ा जाएगा। उन्होंने कहा कि आरपीआई(आठवले) एक ऐसी पार्टी है जो महिलाओं, गरीब, मजदूर, किसान समेत हर वर्ग की आवाज को उठाती है। इस अवसर पर कमला, रीतू, सीतल, पिंकी, सुमीत्रा, लक्ष्मी, सुमन, मनतारी, नीलम, ऊषा, बबली, रेणू, बाला, संतोष, पायल व नैना समेत अनेक महिलाओं ने पूजा राव को बधाई दी।