Maharashtra IAS Pooja Khedkar Training cancelled, (आज समाज), नई दिल्ली: विवादों में घिरी महाराष्ट्र की आईएएस पूजा खेडकर की तत्काल प्रभाव से ट्रेनिंग कैंसिल कर दी गई है और उन्हें मसूरी आईएएस एकेडमी लौटने का निर्देश दिया गया है। पूजा फिलहाल वाशिम में तैनात थीं और वर्तमान में उनकी वहीं ट्रेनिंग चल रही थी। उनके ऊपर कई झूठ बोलकर सिविल सेवा परीक्षा में आईएएस की जॉब हासिल करने का आरोप है।

फर्जी विकलांगता सर्टिफिकेट लगाने के भी आरोप

पूजा पर फर्जी विकलांगता सर्टिफिकेट लगाने के भी आरोप लगे थे। इसके बाद केंद्र सरकार ने एक जांच कमेटी बना दी थी। कमेटी पूजा के हर दावे की जांच कर रही है। इसी बीच एक बड़ा फैसला लेते हुए उनकी ट्रेनिंग को बीच में ही रोकने के आदेश दिए गए। पूज को 23 जुलाई तक लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय एकेडमी मसूरी में रिपोर्ट करने के निर्देश दिए गए हैं।

इस तरह खुली पोल

यूपीएससी परीक्षा के दौरान पूजा ने गलत जानकारी दी थी। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पहले जो सर्टिफिकेट उन्होंने दिया था, उसमें विकलांगता नहीं थी, लेकिन यूपीएससी परीक्षा के लिए जो सर्टिफिकेट उन्होंने जमा किया उसमें विकलांगता दिखा दी गई। हालांकि अस्पताल की रिपोर्ट में इस दावे को सही ठहराया गया है, लेकिन दो रिपोर्ट सामने आने से उनकी पोल खुलती नजर आ रही है।

नाम व उम्र दोनों बदले

पूजा खेडकर ने 2019 में यूपीएससी प्री के लिए जब आवेदन किया था, तब उन्होंने खेडकर पूजा दिलीप राव नाम से रजिस्ट्रेशन कराया और बाद में आईएएस में उनका नाम पूजा मनोरमा दिलीप खेडकर हो गया। इतना ही नहीं, 2020 में पूजा ने अपने नाम से पहले डॉक्टर औरं नाम के बाद अपने पिता दिलीप राव का नाम लिखा है जबकि 2023 में पूजा ने अपना नाम बदलकर मिस मनोरमा लिख डाला।