गुरमीत सिंह खुड्डियां द्वारा पंजाब में छह वेटरनरी पॉलिक्लिनिकों में ओपीडी सेवाओं का आगाज

Punjab News Update (आज समाज), चंडीगढ़/लंबी : प्रदेश के पशुपालन मंत्री गुरमीत सिंह खुंड्डियां ने कहा कि किसानों की आय बढ़ाने के लिए प्रदेश सरकार लगातार प्रयासरत्त है। उन्होंने कहा कि किसान खेती के साथ-साथ डेयरी फारमिंग अपनाकर अपनी आय में वृद्धि कर सके हैं। वे श्री मुक्तसर साहिब जिले के गांव बादल में सरकारी वेटरनरी पॉलिक्लिनिक में अत्याधुनिक इन-पेशेंट डिपार्टमेंट (आईपीडी) वार्ड का उद्घाटन करने के अवसर पर बोल रहे थे। इसके साथ ही राज्य भर के छह वेटरनरी पॉलिक्लिनिकों में पशुओं के लिए इन-पेशेंट डिपार्टमेंट (आईपीडी) सेवाएं शुरू हो गई हैं।

इन जिलों में शुरू की गई उपचार की नई सुविधा

इस उद्घाटन समारोह के दौरान लोगों को संबोधित करते हुए गुरमीत सिंह खुड्डियां ने बताया कि पटियाला, अमृतसर, संगरूर, गुरदासपुर और लुधियाना के वेटरनरी पॉलिक्लिनिकों में भी इनडोर सेवाएं शुरू करने के लिए सभी आवश्यक उपकरण प्रदान किए जा चुके हैं। इन पॉलिक्लिनिकों में पालतू जानवरों और पशुओं के लिए कई प्रकार की सेवाएं प्रदान की जाएंगी, जिनमें गंभीर बीमारी प्रबंधन, सर्जरी, पोस्ट-आॅपरेटिव देखभाल, रूटीन चेक-अप, डायग्नोसिस (लैब टेस्ट, एक्स-रे और अल्ट्रासाउंड) और अन्य सेवाएं शामिल हैं।

बीमार पशुओं को मिलेगी आवश्यक देखभाल

आज छह पॉलिक्लिनिकों में शुरू की गई आईपीडी सेवाओं के महत्व को उजागर करते हुए गुरमीत सिंह खुड्डियां ने कहा कि ये पॉलिक्लिनिक पशुपालकों को उनके पशुओं के लिए आवश्यक देखभाल और उपचार प्रदान करेंगे। पहले वेटरनरी पॉलिक्लिनिकों में इनडोर सुविधाओं की कमी के कारण पशुपालकों को जानवरों की सर्जरी के बाद कई चुनौतियों का सामना करना पड़ता था। कई बार टांके खराब हो जाते थे, टांके खुल जाते थे, संक्रमण का सामना करना पड़ता था और कई बार तो जानवरों की मौत भी हो जाती थी, जो कि गंभीर चिंता का विषय था। किसानों के पास अक्सर अपने पशुओं का उपचार करवाने के लिए उचित साधनों की भी कमी थी।

ये भी पढ़ें : Punjab Crime News : पंजाब पुलिस ने 40.9 लाख रुपए की ड्रग मनी बरामद की

ये भी पढ़ें : Punjab News : सस्ती लोकप्रियता के लिए बयानबाजी कर रहे बाजवा : आप