Pollution responsible for increasing third wave of corona and death toll in Delhi – Arvind Kejriwal: दिल्ली में कोरोना की तीसरी लहर और मौंतों का आंकड़ा बढ़ने में प्रदूषण जिम्मेदार-अरविंद केजरीवाल

0
232

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने आज कहा कि दिल्ली में कोविड-19 के बढ़ते मामलों के पीछे प्रदूषण एक बड़ा कारण है। उन्होंने एक अखबार के समिट में कहा कि हर साल दिल्ली में प्रदूषण बढ़ जाता है जिसका कारण आस-पास केराज्यों में पराली जलाया जाना है। उन्होंने कहा कि दिल्ली में प्रदूषण रोकने के कई प्रयास किए गए हैं। सीएम केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में कोरोना की तीसरी लहर आनेमें प्रदूषण एक महत्वपूर्ण कारक रहा है। दिल्ली के सीएम ने इस आयोजन में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अपने विचार रखे। यहां उन्होंने कहा कि ‘दिल्ली ने अपना प्रदूषण काफी कम कर दिया है। इसके लिए कई कदम उठाए गए हैं। लेकिन बाहर से आने वाले प्रदूषण पर हमारा कोई नियंत्रण नहीं है। कोरोना की तीसरी लहर में जो दिल्ली में मौतों का आकड़ा बढ़ा है, उसके पीछे प्रदूषण बड़ा कारण है।’दिल्ली के मुख्यमंत्री ने कहा कि दिल्ली में अभी कोरोना की तीन लहर आई है। पहली लहर जून में आई थी। पहली लहर में 3,947 मामले थे। 16 सितंबर को दूसरी लहर आई थी जब 4473 केस थे। और तीसरी लहर का आंकड़ा बहुत ज्यादा है जो नवंबर में आई। 11 नवंबर को 8593 केस सामने आए।