Delhi Pollution Upate : दिल्ली में प्रदूषण के स्तर में आई कमी

0
124
Delhi Pollution Upate : दिल्ली में प्रदूषण के स्तर में आई कमी
Delhi Pollution Upate : दिल्ली में प्रदूषण के स्तर में आई कमी

लगातार दूसरे दिन एक्यूआई में हुआ सुधार, सोमवार को एक्यूआई 281 दर्ज किया गया

Delhi Pollution Upate (आज समाज), नई दिल्ली : राजधानी के लोगों को जहरीली हवा से कुछ राहत मिली है। यह राहत बारिश के चलते नहीं बल्कि धूप के चलते मिली है। धूप खिलने के चलते दिल्ली के वायुमंडल में छाई धुंध की परत समाप्त हो गई और इससे प्रदूषण का स्तर भी कम हुआ। रविवार के बाद सोमवार को भी दिल्ली में एक्यूआई में सुधार हुआ और यह 281 तक दर्ज किया गया। अब उम्मीद जताई जा रही है कि आने वाले दिनों में यह राहत जारी रहेगी। दूसरी तरफ प्रदूषण कम होने के बाद अब दिल्ली में स्कूल और कॉलेज खोलने पर विचार किया जा रहा है।

जारी रहेंगे ग्रैप-4 के प्रतिबंध

एक महत्वपूर्ण सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने ग्रैप-4 के प्रतिबंधों में भी ढील देने से इनकार कर दिया। सुप्रीम कोर्ट की पीठ ने इस संबंधी सुनवाई करते हुए कहा कि बड़ी संख्या में ऐसे बच्चे हैं, जिनके घर पर प्यूरीफायर नहीं है। इसलिए घर पर रहने वाले और स्कूल जाने वाले बच्चों के बीच कोई अंतर नहीं हो सकता। इस दौरान उन्होंने ग्रैप-4 के प्रतिबंधों में ढील देने से इनकार कर दिया। उन्होंने कहा कि जब तक कोर्ट खुद संतुष्ट नहीं हो जाता कि वायु गुणवत्ता (एक्यूआई) में कमी आ रही है, तब तक प्रतिबंधों में ढील नहीं दा जी सकती। कोर्ट ग्रेप-3 या ग्रेप-2 से नीचे प्रतिबंध लगाने का आदेश नहीं देगा।

इसलिए दिए थे ग्रैप चार लागू करने के आदेश

दिल्ली-एनसीआर में वायु प्रदूषण के खतरनाक स्तर तक पहुंच जाने के बाद सुप्रीम कोर्ट ने राज्य सरकारों को ग्रेप-4 के प्रावधानों को सख्ती से लागू करने का निर्देश दिया था। सुप्रीम कोर्ट ने सभी एनसीआर राज्यों को ग्रेप-4 के तहत आवश्यक निगरानी कार्यों के लिए तत्काल टीमों का गठन करने का भी निर्देश दिया। इसके साथ ही कोर्ट ने 12वीं तक के स्कूल बंद करने को कहा।

ये भी पढ़ें : Delhi Breaking News : दिल्ली के लाखों बुजुर्गों को आप सरकार ने दी खुशखबरी

दिल्ली सरकार रख रही हर परिस्थिति पर नजर

दूसरी तरफ दिल्ली सरकार प्रदूषण के स्तर पर नजर रखे हुए है। पर्यावरण मंत्री लगातार स्थिति का अवलोकन कर रहे हैं। इस दौरान वे बार-बार पत्र लिखकर केंद्र सरकार से इस गंभीर स्थिति से निपटने के लिए मदद की अपील भी कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें : Delhi Pollution News : यमुना में प्रदूषण, एमसीडी और डीजेबी पर 50 करोड़ जुर्माना

ये भी पढ़ें : Delhi Crime News : पेट्रोलिंग कर रहे पुलिस जवान की हत्या, आरोपी काबू