अक्टूबर से शुरू हुआ सांसों पर संकट अभी भी जारी

Delhi Pollution News (आज समाज), नई दिल्ली : राजधानी दिल्ली व एनसीआर में अक्टूबर से शुरू हुआ खराब हवा का दौर अभी भी बरकरार है। नतीजा लोगों को प्रदूषित और जहरीली हवा में सांस लेने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है। जिससे लोगों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल असर पड़ रहा है। हालांकि बीच-बीच में अच्छी बारिश होने के कारण कुछ दिन तक दिल्ली की हवा साफ रही लेकिन बाद में हालात फिर से ज्यों के त्यों बन गए।

सबसे बड़ी बात यह है कि अब दिल्लीवासी हवा में प्रदूषण का स्तर बढ़ने का दोष बाहरी राज्यों पर नहीं लगा सकते। अब दिल्ली वासी ही प्रदूषण के लिए जिम्मेदार हैं। क्योंकि हवा में उपस्थित मौजूदा प्रदूषण के लिए फसल अवशेषों में आग लगाने से नहीं बढ़ रहा बल्कि यह दिल्ली में वाहनों के धूंए, उद्योगों से निकलने वाले धूंए और जहरीली गैसों, धूल आदि से बढ़ रहा है।

मंगलवार को दिल्ली का एक्यूआई 275 दर्ज किया गया

राजधानी में हवा की गति कम होने से प्रदूषण खराब श्रेणी में बरकरार है। मंगलवार को दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 275 दर्ज किया गया। यह खराब श्रेणी में है। इसमें सोमवार के मुकाबले 27 सूचकांक की वृद्धि दर्ज की गई। सुबह के समय आसमान में धुंध के साथ स्मॉग की चादर छाई नजर आई। प्रदूषण का स्तर बढ़ने से लोगों को आंखों में जलन व सांस लेने में परेशानी महसूस हुई। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) का पूवार्नुमान है कि बृहस्पतिवार तक हवा बेहद खराब श्रेणी में पहुंचने का अनुमान है।

चार किलोमीटर की स्पीड से चलेगी हवा

भारतीय उष्णदेशीय मौसम विज्ञान संस्थान (आईआईटीएम) के मुताबिक मंगलवार को हवाएं उत्तर-पूर्व दिशा की ओर से चली। इस दौरान हवा की गति चार किलोमीटर प्रतिघंटे रही। बुधवार को हवाएं दक्षिण-पूर्व दिशा से चलने का अनुमान है। इस दौरान हवा चीर किलोमीटर प्रतिघंटे से चलेंगी। वहीं, बृहस्पतिवार को हवाएं उत्तर दिशा की ओर से चलेंगी। हवा की चाल चार किलोमीटर प्रतिघंटे रहने का अनुमान है। वहीं, सुबह के समय स्मॉग के साथ हल्की धुंध छाए रहने की आशंका है। ऐसे में हवा बेहद खराब श्रेणी में पहुंच सकती है।

इस तरह रहा दिल्ली-एनसीआर में एक्यूआई

मंगलवार को हवा में प्रदूषण की मात्रा ज्यादा रहने से एक्यूआई बेहद खराब स्थिति में दर्ज किया गया। सीपीसीबी द्वारा दिए गए आंकड़ों की बात करें तो दिल्ली में एक्यूआई 275, ग्रेटर नोएडा में 252, गाजियाबाद में194, नोएडा में 191 दर्ज किया गया।

ये भी पढ़ें : Delhi Breaking News : आप अब लोकपाल की बात नहीं करती : कांग्रेस

ये भी पढ़ें : Delhi Weather News : दिल्ली में दो दिन बारिश की संभावना, फिर बढ़ेगी ठंड